नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। ‘पुष्पा 2’ बीते साल 2024 में रिलीज हुई थी। जिसके बाद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन किया। बीते दिन यानी शनिवार को निर्माताओं ने दर्शकों से मिले इस प्यार के प्रति आभार जताने के लिए हैदराबाद में ‘थैंक्यू मीट’ रखी। लीड एक्टर अल्लू अर्जुन ने फैंस का आभार जताया। हालांकि, रश्मिका मंदाना इस आयोजन में उपस्थित नहीं हो पाईं। लेकिन, सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उन्होंने शुक्रिया अदा किया है।
अल्लू अर्जुन और सुकुमार का किया आभार व्यक्त
रश्मिका ने आज इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है। इसमें उन्होंने लिखा है, ‘मैं कल ‘थैंक्यू मीट’ का हिस्सा नहीं बन सकी। लेकिन, कल की इस मुलाकात के लिए तहे दिल से शुक्रिया। मैं कुछ शब्द जरूर कहना चाहती हूं। सुकुमार सर, अल्लू अर्जुन सर और मैत्री मूवीज को बहुत बहुत शुक्रिया। दर्शकों के हिस्से के रूप में मैं इस फिल्म को बनाने में की गई आपकी कड़ी मेहनत के लिए शुक्रगुजार हूं। हमें एक खूबसूरत फिल्म देने के लिए बहुत धन्यवाद कहना चाहती हूं’।
कहा- सभी की शुक्रगुजार रहूंगी
उन्होंने आगे लिखा है, ‘श्रीवल्ली के रूप में मैं कहूंगी, ‘मेरे दिल में हमेशा आपकी एक खास जगह रहेगी। हमने अपना सबकुछ दिया, फिल्म को बेहतर बनाने के लिए कड़ी मेहनत की। हमारा सपोर्ट करने के लिए हमारे पास एक शानदार टीम रही- डायरेक्शन टीम, प्रोडक्शन टीम कैमरा डिपार्टमेंट, लाइट लेपपार्टमेंट, मेकअप-हेयर-कॉस्ट्यूम-सेल बैकग्राउंड आर्टिस्ट और डांसर सभी को का शुक्रिया इस यात्रा में साथ रहने के लिए। इस फिल्म में काम करना इतना खूबसूरत बनाने के लिए मैं सभी की शुक्रगुजार रहूंगी।
फिल्म ‘छावा’ में आएंगी नजर
रश्मिका मंदाना के वर्क फ्रंट की बात करें तो वे जल्द ही फिल्म ‘छावा’ में नजर आएंगी। इस फिल्म में वे विक्की कौशल के साथ लीड रोल में दिखाई देंगी। यह मराठा सम्राट छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म है। इसमें विक्की लीड रोल कर रहे हैं। वहीं रश्मिका येसुबाई के रोल में दिखाई देंगी। फिल्म 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।