जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज रविवार को दिल्ली में सरकार के गठन को लेकर गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर बैठक हो रही है। इस बैठक में जेपी नड्डा, बैजयंत पांडा और बीएल संतोष भी मौजूद है। कहा जा रहा है कि इस बैठक के बाद बीजेपी जल्द ही राजधानी के नए मुख्यमंत्री का ऐलान कर सकती है। बता दें कि, करीब 27 वर्षों बाद दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है। बीते दिन राजधानी की 70 सीटों में 48 पर बीजेपी ने परचल लहराया है। वहीं, आम आदमी पार्टी कुल 22 सीटों पर रही।
वीरेंद्र सचदेवा मिलेंगे सभी विधायकों से
वहीं, मिली रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा आज शाम सभी जीते हुए विधायकों से मिलेंगे। इस दौरान वह सभी को बधाई देंगे और सरकार बनाने को लेकर भी चर्चा की संभावना है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, अभी पीएम मोदी विदेश दौरे पर हैं। वहीं, बताया गया है कि, पीएम मोदी के लौटने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री का ऐलान हो सकता है। कहा जा रहा है कि, पीएम मोदी 14 फरवरी को वापस लौटेंगे। जिसके बाद शपथ ग्रहण होने की संभावना जताई जा रही है।
आतिशी ने वीके सक्सेना को सौंपा इस्तीफा
वहीं, दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) की करारी हार के एक दिन बाद रविवार को उपराज्यपाल वी के सक्सेना को अपना इस्तीफा सौंप दिया। अधिकारियों ने बताया कि आतिशी ने राज निवास में सक्सेना को अपना इस्तीफा सौंपा। पार्टी को भले ही करारी हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन आतिशी अपनी कालकाजी सीट बचाने में सफल रहीं।