नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। 5 अप्रैल 1996 को कर्नाटक के विराजपेट में जन्मी रश्मिका ने अपनी कड़ी मेहनत और अद्वितीय अभिनय क्षमता से साउथ सिनेमा में अपना नाम बनाया और फिर बॉलीवुड तक अपनी चमक पहुंचाई। आज उनके 29वें जन्मदिन के मौके पर आइए हम उनके करियर के उस शानदार सफर पर एक नज़र डालें, जहां उन्होंने छोटे-छोटे रोल्स से शुरुआत करके बड़े सितारों के साथ काम करते हुए खुद को सिनेमा की दुनिया में एक मजबूत जगह बनाई।
करियर की शुरुआत
रश्मिका ने अपने करियर की शुरुआत 2016 में कन्नड़ फिल्म ‘किरिक पार्टी’ से की थी। यह फिल्म न सिर्फ उनकी डेब्यू फिल्म थी, बल्कि उनकी जिंदगी का एक अहम मोड़ भी बनी। इस फिल्म में उनके को-स्टार रक्षित शेट्टी के साथ उनकी ऑनस्क्रीन और ऑफस्क्रीन केमिस्ट्री ने सबका ध्यान खींचा। फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों करीब आए और 3 जुलाई 2017 को रश्मिका के गृहनगर विराजपेट में एक निजी समारोह में दोनों ने सगाई कर ली। उस वक्त रश्मिका सिर्फ 21 साल की थीं, जबकि रक्षित 34 साल के थे। सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं और फैंस ने इस जोड़ी को खूब प्यार दिया। लेकिन यह रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चला। सितंबर 2018 में दोनों ने आपसी सहमति से सगाई तोड़ दी। हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया कि रश्मिका का करियर पर फोकस करना भी इस टूटन की वजह बना। इस ब्रेकअप के बाद रश्मिका को काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और अपने काम पर ध्यान दिया।
तेलुगु सिनेमा में रखा कदम
किरिक पार्टी की सफलता के बाद रश्मिका ने तेलुगु सिनेमा में कदम रखा। गीता गोविंदम में विजय देवरकोंडा के साथ उनकी जोड़ी हिट रही, जिसके बाद से ही दोनों के रिश्ते की अफवाहें शुरू हुईं, लेकिन असली धमाका तब हुआ, जब 2021 में पुष्पा: द राइज रिलीज हुई। अल्लू अर्जुन के साथ श्रीवल्ली का किरदार निभाकर रश्मिका ने पूरे देश का दिल जीत लिया। इस फिल्म ने भारत में 365 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की और रश्मिका को नेशनल क्रश का खिताब दिलाया। हाल ही में रिलीज हुई पुष्पा 2: द रूल ने तो 1600 करोड़ रुपये से ज्यादा का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर उनकी लोकप्रियता को नई ऊंचाई दी। यह उनकी अब तक की सबसे बड़ी हिट फिल्म है।
गुडबाय से किया बॉलीवुड में डेब्यू
बॉलीवुड में रश्मिका ने 2022 में गुडबाय से डेब्यू किया, जिसमें वह अमिताभ बच्चन के साथ नजर आईं। हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही और उनका रोल छोटा था, लेकिन उनकी मौजूदगी ने ध्यान खींचा। इसके बाद 2023 में एनिमल में रणबीर कपूर के साथ उनकी जोड़ी ने 900 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की। 2024 में विक्की कौशल के साथ ‘छावा’ के जरिए बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया। वहीं, अब वह सलमान खान के साथ ‘सिकंदर’ में नजर आई हैं। हालांकि, यह फिल्म कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष कर रही है। इन तथ्यों में दिलचस्प बात यह है कि में रश्मिका ने इन सभी फिल्मों में उनका स्क्रीन टाइम कम रहा, फिर भी ये उनकी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में बनीं।
पुष्पा में मिली खास पहचान
रश्मिका मंदाना के करियर में कई अहम टर्निंग पॉइंट्स रहे हैं,, लेकिन पुष्पा में श्रीवल्ली का किरदार उनके लिए गेम-चेंजर साबित हुआ। इस रोल ने उन्हें साउथ की सीमाओं से निकालकर पूरे भारत में पहचान दिलाई। श्रीवल्ली की सादगी, डांस मूव्स और अल्लू अर्जुन के साथ उनकी जोड़ी ने दर्शकों को दीवाना बना दिया। फिल्म के गाने जैसे “सामी सामी” और “श्रीवल्ली” आज भी हर जुबान पर हैं। पुष्पा 2 में उनका किरदार और मजबूत हुआ, जिसने उन्हें पैन-इंडिया सुपरस्टार बना दिया। यह किरदार ही था, जिसने उन्हें नेशनल क्रश से लेकर बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस तक का सफर तय कराया।
कैसे जुड़ा विजय देवरकोंडा के साथ नाम
बता दें कि, रक्षित शेट्टी से ब्रेकअप के बाद रश्मिका का नाम उनके गीता गोविंदम और डियर कॉमरेड को-स्टार विजय देवरकोंडा के साथ जोड़ा जाने लगा। दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री और ऑफस्क्रीन दोस्ती ने अफवाहों को हवा दी। कई बार दोनों को साथ में स्पॉट किया गया, जैसे गोवा में न्यू ईयर सेलिब्रेशन या फैमिली ब्रंच के दौरान। हाल ही में विजय ने एक इंटरव्यू में कबूल किया कि वह सिंगल नहीं हैं, जिसके बाद रश्मिका के साथ उनके रिश्ते की चर्चा और तेज हो गई। हालांकि, दोनों ने कभी आधिकारिक रूप से इस पर मुहर नहीं लगाई। रश्मिका ने एक इवेंट में शादी के सवाल पर कहा था, ‘हर कोई इसके बारे में जानता है’, जिससे फैंस और उत्साहित हो गए और एक बार फिर उनके रिलेशनशिप की अटकलें तेज हो गईं।