Saturday, May 10, 2025
- Advertisement -

Ratan Tata: तबीयत बिगड़ने की अफवाहों का रतन टाटा ने किया खंडन, बोले-आश्वस्त करना चाहता हूं कि ये दावे निराधार

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: आज सोमवार को टाटा समूह के दिग्गज रतन टाटा ने अपनी तबीयत बिगड़ने की अपवाहों का खंडन किया है। उन्होंने अपने आईसीयू में भर्ती होने के दावों को अफवाह करार दिया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘मैं अपने स्वास्थ्य के बारे में हाल ही में फैल रहीं अफवाहों से अवगत हूं। मैं सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि ये दावे निराधार हैं।

सेहत संबंधी जरूरी चिकित्सा जांच करवा रहा हूं

आगे उन्होंने कहा कि मैं फिलहाल अपनी उम्र और सेहत संबंधी जरूरी चिकित्सा जांच करवा रहा हूं। चिंता का कोई बात नहीं है। मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं। आपसे अनुरोध करता हूं कि जनता और मीडिया गलत सूचना फैलाने से बचें।’

बता दें कि, इससे पहले खबरें आईं कि रतन टाटा को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दावा किया गया कि उनका ब्लड प्रेशर अचानक काफी गिर गया, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया और आईसीयू में रखा गया। हालांकि, कुछ ही देर बाद खुद रतन टाटा ने इन अफवाहों को निराधार करार दिया।

गौरतलब हों कि रतन नवल टाटा, एक भारतीय व्यापारी, निवेशक, दानवीरऔर टाटा संस के पूर्व अध्यक्ष हैं। वे टाटा समूह के अध्यक्ष रह चुके हैं। वे भारत के दो सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म विभूषण (2008) और पद्म भूषण (2000) से सम्मानित किए जा चुके हैं। वह प्रतिष्ठित कैथेड्रल और जॉन कानोन स्कूल, बिशप कॉटन स्कूल (शिमला), कॉर्नेल यूनिवर्सिटी और हार्वर्ड के पूर्व छात्र हैं।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

spot_imgspot_img