जनवाणी ब्यूरो |
मुजफ्फरनगर: हेल्थ प्रीमियर लीग के लीग मैच में पीएचसी मोरना ने खतौली एवेंजर्स को हराकर 4 विकेट से जीत हासिल की। पीसचसी मोरना की ओर से अतुल ने 46 बॉल पर 72 रन बनाकर शानदार पारी खेली और मैन ऑफ दि मैच रहे।
खतौली के भैंसी में अहलावत स्टेडियम में चल रही हेल्थ प्रीमियर लीग में सोमवार को पीएचसी मोरना व खतौली एवेंजर्स के बीच मैच खेला गया। खतौली एवेंजर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। खतौली की ओर से बल्लेबाजी करने पहुंचे दीपक मौर्य व विपिन कुमार की जोड़ी ज्यादा देर तक मैदान में नहीं टिक पायी और तीसरे ऑवर में ही विपिन कुमार सुनील की बॉल पर रन आउट हो गये। इस समय खतौली की टीम आठ रन ही बना पायी थी। दूसरा विकेट पांचवें ओवर में अभिषेक काकरान का 39 रन पर गिरा। तीसरा विकेट जावेद अहमद का 14वें ओवर में 123 रन पर गिरा। चौथा विकेट डा करन पंवार का 15वें ओवर में 125 रन पर गिरा। पांचवा विकेट दीपक मौर्य का 16वें ओवर में 142 रन पर गिरा जबकि छठा विकेट 20वें ओवर में 170 र अदनान का गिरा। खतौली एवेंजर्स की ओर से दीपक मौर्य ने शानदार 45 बॉल पर 54 रन बनाये, जबकि विपिन कुमार ने 2 रन, अभिषेक काकरान ने 13 रन, जावेद अहमद ने 31 रन, डा. करण पंवार ने 1 रन, अदनान ने 20 रन, दिव्यांशु उपाध्याय ने 10 रन व शिव कुमार ने 6 रन बनाये। खतौली एवेंजर्स ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसार पर कुल 179 रन बनाये।
पीएचसी मोरना की टीम 180 रन का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी। मोरना की ओर से सलामी बल्लेबाज अतुल व डा. नितिन भारद्वाज की जोड़ी ने शानदार पारी खेली। सलामी बल्लेबाजों ने मात्र 7 ओवर में ही 75 रन बना लिये, परन्तु यहां आठवें ओवर में 23 रन बनाकर अदनान की बॉल पर बोल्ड हो गये। इसके बाद मोरना की ओर से सुनील ने 8, आफाक ने 37, जितेन्द्र यादव ने 6, गुलजार ने 4, जितेन्द्र ठाकुर ने 3 व अरविन्द बालियान ने एक रन बनाया, जबकि अतुल 46 बॉल पर 72 बनाकर शानदार पारी खेली। मोरना ने 20वें ओवर की पांचवी गेंद पर 180 रन के लक्ष्य को पूरा कर लिया और मैच अपने नाम कर लिया। अतुल को मैन ऑफ दि मैच दिया गया, जबकि बेस्ट बॉलर अदनान रहे, जिन्होंने 4 ओवर में 29 रन देकर तीन विकेट लिये।