Friday, April 4, 2025
- Advertisement -

राठौड़ चंद्र राज ने झटके सात विकेट

  • अराध्य के 95 रन, यूपी की पहली पारी 381 रन पर सिमटी, सौराष्ट्र ने बनाए 178 रन

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: भामाशाह पार्क के क्रिकेट मैदान पर कर्नल सीके नॉयडू अंडर-23 ट्राफी के लिये खेले जा रहे यूपी बनाम सौराष्टÑ के मैच के तीसरे दिन वह हुआ जिसका किसी को अंदाजा भी नहीं था। दूसरे दिन के पांच विकेट पर 325 रनों के स्कोर को आगे बढ़ाने उतारे यूपी के शेष पांच बैट्समैनों ने सौराष्ट्र के गेंदबाजों के आगे जल्द ही घुटने टेक दिये। यूपी के कप्तान अराध्य यादव (95)को छोड़कर शेष बल्लेबाज शुरूआती दो घंटों में ही पवेलियन लौट गये। सौराष्ट्र के गेंदबाज राठौड़ चंद्र राज ने 7 विकेट चटाकाये खास भूमिका निभाई। इधर मौके का फायदा उठाते हुए सौराष्ट्र के बल्लेबाजों ने यूपी की लीड को उतारने के साथ ही 7 विकेट खोकर 31 रनों की बढ़त दिन के आखिरी तक हासिल की।

तीसरे दिन की पारी शुरू करने उतरे यूपी के कप्तान अराध्य यादव ने प्रशांतवीर के साथ स्कोर को तेजी से आगे बढ़ाने का प्रयास किया। लेकिन दिन के छठे ओवर की अंतिम गेंद पर प्रशांतवीर 16 के निजी स्कोर पर राठौड़ चंद्र राज के शिकार बने। छठा विकेट गिरने के बाद मैदान पर उतरे शुभम मिश्रा (9) ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके और 7वें विकेट के रूप में गेंदबाज गुज्जर समर द्वारा पगबाधा आउट किये गये। टीम के आठवे बल्लेबाज अजय कुमार को भी गज्जर समर ने 1 रन के स्कोर पर पगबाधा आउट किया। नौवे विकेट के रूप में कुनाल त्यागी और दसवे विकेट के रूप में रोहित द्विवेदी बिना खाता खोले राठौड़ चंद्र राज के द्वारा बोल्ड आउट होकर पवेलियन लौटे। यूपी की पूरी टीम पहली पाली में 107.3 ओवर खेलकर 381 रनों पर आउट हो गई।

यूपी ने कुल 147 रनों की लीड हासिल की। सौराष्ट्र की दूसरी पारी के ओपनिंग बैट्समैन स्मित राज सिंह और प्रशम राजदेव ने पहले विकेट के लिए 39 रनों की साझेदारी की। स्मित राज सिंह आठवे ओवर में 7 रन बनाकर शुभम मिश्रा के शिकार बने। फर्स्ट डाउन खेलने उतरे रक्षित मेहता के प्रशम राजदेव(44) ने तेजी से रन बनाने का प्रयास किया। वह 13वें ओवर में शोएब सिद्धिकी थ्रो पर रन आउट हुए। तीन ओवर बाद ही रक्षित मेहता (8) शुभम मिश्रा की गेंद को पढ़ने में नाकाम रहे और एलबीडब्लू आउट हुए। इस वक्त टीम का स्कोर 15.3 ओवर में 3 विकेट पर 63 रना था। यहां से एचएस कोटक और गज्जर समर ने सावधानी से पिच पर समय बिताने के साथ ही चुनिंदा स्ट्रोक खेलने लगे।

चौथे विकेट के रूप मेें एचएस कोटक(14) यशोवर्द्धन सिंह की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गये। मैदान पर उतरे अंश गोसाई (32) ने गुज्जर समर के साथ मिलकर सौराष्ट्र को मैच में वापस लाने का प्रयास जारी रखा। गुज्जर समर (45) पांचवे विकेट के रूप में पारी के 54वें ओवर में प्रशांतवीर के हाथो लेग बिफोर विकेट आउट हुए। छठा विकेट 62वे ओवर में अंश गोसांई (32) के रूप में गिरा। वह शुभम मिश्रा की गेंद पर विकेट कीपर अराध्य यादव द्वारा कैच आउट हुए।

एक गेंद बाद ही आदित्य सिंह एच जडेजा बिना खाता खोले 7वें विकेट के रूप में शुभम मिश्रा की गेंद पर शॉट चेक करने के चक्कर में कॉट एंड बोल्ड हुए। इधर पिच पर पैर जमा चुके धरम ए चांगला का साथ निभाने उतरे आठवें बैटसमैन नील पांड्या ने रक्षात्मक खेल खेलते हुए स्टंप उखड़ने तक बिना कोई विकेट गंवाये टीम का स्कोर 70 ओवर में सात विकेट पर 178 रनों तक पहुंचा। दूसरी पारी के आधार पर सौराष्ट्र 31 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर चुकी है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Chaitra Navratri Ashtami 2025: किस दिन रखा जाएगा अष्टमी का व्रत? जानें कन्या पूजन मुहूर्त

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Meerut News: पुलिस सोती रही चोरों ने खंगाली एजेंसी, गैस एजेंसी की तिजोरी से 7 लाख उड़ाए

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: टीपी नगर थाना क्षेत्र में चोरों...
spot_imgspot_img