जनवाणी संवाददाता
बिजनौर: एसपी ने कानून व्यवस्था को प्रभारी ढंग से लागू करने के लिए नौ थाना प्रभारी के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है। जबकि किरतपुर थाना प्रभारी को चार्ज से हटकर विशेष जांच प्रकोष्ठ का प्रभारी बनाया है।
एसपी अभिषेक झा ने कानून व्यवस्था को प्रभारी ढंग से लागू करने के लिए प्रभारी निरीक्षक मृदुल सिंह को मंडावर से बढ़ापुर, प्रभारी निरीक्षक किरतपुर राकेश कुमार को चार्ज से हटकर प्रभारी विशेष जांच प्रकोष्ठ, प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सरोज को जांच प्रकोष्ठ से थाना प्रभारी मंडावर, जय भगवान को प्रभारी निरीक्षक नजीबाबाद से प्रभारी निरीक्षक नूरपुर, रविंद्र कुमार को प्रभारी निरीक्षक नूरपुर से नजीबाबाद, सुशील कुमार को प्रभारी निरीक्षक बढ़ापुर से नांगल, प्रभारी निरीक्षक हल्दौर शैलेंद्र चौहान को शिवाला कला, एस आई संजय कुमार को थाना अध्यक्ष नंगल से थाना प्रभारी चांदपुर, एसआई बीरेंद्र कुमार को शिवाला कला से थाना प्रभारी किरतपुर, पुष्कर सिंह मेहरा को थाना प्रभारी चांदपुर से थाना प्रभारी हल्दौर और बनाया गया
अधिक जानकारी के लिए दैनिक जनवाणी पढ़ें।