- सूत्रों का दावा, आरोपियों के घर से लाखों की नगदी और जेवरात और हत्या में प्रयुक्त बाइक बरामद
जनवाणी संवाददाता |
नांगल सोती: आज रविवार को नांगल सोती के मौहल्ला जौशियांन से दिल्ली पुलिस दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में एक प्रसिद्ध चिकित्सक की हत्या के बाद करोड़ों की लूट की घटना को अंजाम देने के दो आरोपियों को उठा कर अपने साथ दिल्ली ले गई। सूत्रों ने बताया की दोनों आरोपियों की निशानदेही पर उनके घर से लाखों रुपए नगद और सोने चांदी के जेवरात भी दिल्ली पुलिस ने बरामद किए हैं। इसके साथ दिल्ली पुलिस ने घटना में प्रयुक्त आरोपियों के कपड़े, गमछा, जूते और एक बुलट बाइक भी बरामद की है।
अधिक जानकारी के लिए पढ़ें दैनिक जनवाणी