- शहर के माजरा रोड स्थित बैंकट हॉल में किए पुरस्कार वितरण
जनवाणी संवाददाता |
शामली: जिले के 13 विद्यालयों में आयोजित शामली जनपद को पहचानों सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर अंशिका जैन, द्वितीय सुनैना वर्मा व तृतीय रिया संगल रही। प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले विजेताओं को पढ़ाई में प्रोत्साहन के लिए क्रमश: 11000, 5100 व 2100 की धनराशि व ट्राफी प्रदान की गई।
शहर के माजरा रोड स्थित एक बैंकट हॉल में हास्य कवि पंकज हिंदुस्तानी के द्वारा आयोजित जनपद को पहचानों सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण का शुभारंभ मदरलैंड पब्लिक स्कूल के चेयरमेन चेतन मुंजाल, मुख्य अतिथि अरविंद संगल व कार्यक्रम अध्यक्ष मानस अजय संगल, अरविंद दृष्टा ने दीप प्रज्जवलित करके किया। जनपद के सेंट आरसी कांवेंट स्कूल, मदरलैंड पब्लिक स्कूल, आरके इंटर कॉलेज, देवी उमरा कौर इंटर कॉलेज बनत, जय जवान जय किसान इंटर कॉलेज मंडेट, वीवी इंटर कॉलेज, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, श्री सत्यनारायण इंटर कॉलेज, श्री जैन कन्या इंटर कॉलेज, बीएसएम स्कूल, सरस्वती बालिका इंटर कॉलेज शामली के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में सरस्वती बालिका इंटर कॉलेज की छात्रा अंशिका जैन पुत्री संजीव जैन ने 50/39 अंक प्राप्त कर प्रथम व सुनैना वर्मा पुत्री अशोक वर्मा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
श्री सत्यनारायण इंटर कॉलेज की छात्रा रिया संगल पुत्री योगेश कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले विजेताओं को पढ़ाई में प्रोत्साहन के लिए क्रमश: 11000, 5100 व 2100 की धनराशि व ट्राफी प्रदान की गई। इस दौरान पुलवामा हमले के शहीद प्रदीप प्रजापति व अमित कोरी के परिजन उपस्थित रहे। संचालन हास्य कवि पंकज हिंदुस्तानी ने किया।
कार्यक्रम में विश्वनाथ शास्त्री, नवीन गर्ग, अमित गोयल, संतोष जैन, पंकज गुप्ता सभासद, राधेश्याम गोयल एडवोकेट, संजय शास्त्री, विनय जैन आदि उपस्थित रहे।