नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन है। चंडीगढ़ पुलिस ने ग्रुप-C के अन्तर्गत असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (एग्जीक्यूटिव) के अस्थायी पदों पर सीधी भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी किया है। चंडीगढ़ पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा चंडीगढ़ पुलिस एएसआई भर्ती 2023 के तहत कुल 44 रिक्तियां प्रकाशित की गयी हैं, जिनमें 23 पद पुरुष, 16 पद महिला तथा 05 पद भूतपूर्व सैनिक अभ्यर्थियों के लिए निर्धारित है।
इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी इस चंडीगढ़ पुलिस एएसआई रिक्रूटमेंट 2023 के लिए चंडीगढ़ पुलिस विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.chandigarhpolice.gov.in पर जाकर आज यानि 21 जून से 15 जुलाई 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
चंडीगढ़ पुलिस एएसआई रिक्रूटमेंट 2023 के लिए पात्रता मानदंड
शैक्षणिक अर्हता: अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक अथवा इसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण तथा उसके पास कोर्स ऑन कंप्यूटर कॉन्सेप्ट होना चाहिए।
आयु सीमा (15 जून 2023 को): उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए। जबकि आरक्षित वर्ग को राज्य सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी।
राष्ट्रीयता: उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए।
चयन प्रक्रिया: इस चंडीगढ़ पुलिस सहायक उप निरीक्षक भर्ती 2023 में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा (टियर-I & टियर-II) , शारीरिक दक्षता और मापन परीक्षण के आधार पर किया जायेगा।
आवेदन शुल्क: सभी आवेदकों को निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।
सामान्य & ओबीसी श्रेणी के लिए: 1000/-
एससी & ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए: 800/-
भूतपूर्व सैनिक के लिए: Nill
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.chandigarhpolice.gov.in पर जाएं।
रिक्रूटमेंट टैब के तहत जॉब्स/ऑनलाइन एप्लिकेशन पर क्लिक करें।
अब आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
लॉगइन करें और आवेदन पत्र भरें, दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें।
फॉर्म जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें।