नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। बीते दिन यानि शनिवार को न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने विभिन्न विभागों में डिप्टी मैनेजर और जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर के पद पर भर्ती ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। बताया जा रहा है कि जो उम्मीदवार रिक्त पद के लिए आधिकारिक वेबसाइट npcilcareers.co.in पर जाकर 29 मई शाम पांच बजे तक आवेदन कर सकते हैं।
एनपीसीआईएल में कितनी हैं वेकेंसी
बता दें कि, इन पदों पर कुल 128 वेकेंसी है। जिनमें से 48 रिक्तियां उप प्रबंधक (एचआर) के पद के लिए हैं; 32 पद उप प्रबंधक (एफएंडए); 42 पद उप प्रबंधक (सी एंड एमएम) के लिए; उप प्रबंधक (कानूनी) के लिए 2 पद और 4 पद जूनियर हिंदी अनुवादक के लिए हैं।
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट npcilcareers.co.in पर अधिसूचना में उपलब्ध पात्रता मानदंड, आयु सीमा, वेतनमान और अन्य विवरण देख सकते हैं।
आवेदन शुल्क
उप प्रबंधक पद के लिए 500 रुपये और जूनियर हिंदी अनुवादक पद के लिए 150 रुपये का गैर वापसी योग्य आवेदन शुल्क केवल सामान्य , ईडब्ल्यूएस और ओबीसी श्रेणियों से संबंधित पुरुष आवेदकों के लिए निर्धारित है।
जबकि महिला आवेदक, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग, पीडब्ल्यूबीडी, भूतपूर्व सैनिक, शहीद रक्षा कर्मियों के आश्रित (डीओडीपीकेआईए) और एनपीसीआईएल के कर्मचारियों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।
कैसे करें आवेदन
सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट npcilcareers.co.in पर जाएं।
यहां से उम्मीदवार करिअर पेज पर जाएं।
उप प्रबंधक और कनिष्ठ हिंदी अनुवादक पदों के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
खुद को रजिस्टर करें और लॉग इन अप्लाई करें।
फॉर्म भरें, शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें।
फॉर्म डाउनलोड करें और प्रिंट आउट ले लें।