जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज रविवार को तेलंगाना के करीमनगर में भारतीय जनता पार्टी तेलुगु हनुमान जयंती के अवसर पर हिंदू एकता यात्रा निकालेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस यात्रा में फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ की टीम भी शामिल हो सकती है।
वहीं, पार्टी के एक पदाधिकारी ने बताया कि इस यात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और तेलंगाना के बीजेपी प्रभारी तरुण चुघ और अन्य नेता शामिल होंगे।
पार्टी के पदाधिकारी के मुताबिक, इस हिंदू एकता यात्रा में लगभग एक लाख लोगों के आने की उम्मीद है। वहीँ, हिंदू धर्म की रक्षा के लिए काम करने वाले सभी लोगों से यात्रा में भाग लेने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यात्रा हिंदुओं की एकता को प्रदर्शित करेगी।
What’s your Reaction?
+1
+1
1
+1
+1
+1
+1
+1