Saturday, June 29, 2024
- Advertisement -
HomeNational Newsपुलिस विभाग में यहां इन पदों पर निकलीं भर्ती, जानिए पूरी डिटेल्स

पुलिस विभाग में यहां इन पदों पर निकलीं भर्ती, जानिए पूरी डिटेल्स

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: असम राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड (SLPRB) ने वन विभाग, असम के तहत विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। इसके लिए योग्य उम्मीदवार 06 फरवरी तक पुलिस भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट slprbassam.in पर इन रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकेंगे।

पदों का विवरण

असम पुलिस भर्ती के इस अभियान का उद्देश्य कुक के 52 पदों, जल वाहक के 30 पदों, धोबी के 11 पदों, नाई के 10 पदों, पंप ऑपरेटर के 1 पद, इलेक्ट्रीशियन के 1 पद, सहित कुल 110 रिक्त पदों को भरना है। वन विभाग के अंतर्गत प्लम्बर, चपरासी के 02 पद, डाक धावक का 01 पद और जुगली का 01 पद भरना है।

आयु-सीमा

असम राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड की इस भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 01 जनवरी, 2023 को 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु में छूट लागू है।

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों को पीएसटी (फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट) के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद ट्रेड प्रोफिशिएंसी टेस्ट होगा। फाइनल मेरिट लिस्ट केवल ट्रेड टेस्ट में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी।

उम्मीदवारों का वेतन

  • इलेक्ट्रीशियन के पद के लिए 14000-60500, ग्रेड पे – 6200
  • प्लंबर के पद के लिए 14000-60500, ग्रेड पे – 5600/-
  • पंप ऑपरेटर के पद के लिए 14000-60500, ग्रेड पे – 5000/-
  • कुक, जल वाहक धोबी, नाई, चपरासी, डाक धावक और जुगली के पद के लिए, 12000-52000, ग्रेड पे – 3900/-

ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट slprbassam.in पर जाएं।
  • ऑनलाइन आवेदन पोर्टल पर जाएं और ऑनलाइन आवेदन करें पर क्लिक करें।
  • प्रोफाइल बनाने के लिए पोर्टल पर रजिस्टर करें।
  • पद का चयन करें, आवेदन पत्र भरें और दस्तावेज अपलोड करें।
  • फॉर्म सबमिट करें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रति डाउनलोड करें।

    ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले www.dainikjanwani.com पर हिंदी में जरूर पढ़ें। आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट दैनिक जनवाणी डॉट कॉम।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments