नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन है। नौकरी तलाश वालों के लिए एक अच्छी खबर है। बताया जा रहा है कि यूपी में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग जल्द ही लेखपाल के पदों पर भर्ती करने की तैयारी कर रहा है।
दरअसल, इस भर्ती प्रक्रिया में 4000 से अधिक रिक्त पदों पर आवेदन लिये जा सकते हैं। हालांकि आवेदन वही कर सकेंगे जो यूपी पीईटी परीक्षा क्वालीफाई कर चुके होंगे। अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं । http://upsssc.gov.in/
शैक्षणिक योग्यता
लेखपाल भर्ती में आवेदन करने के लिए यूं तो उम्मीदवार को 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना होगा। वहीं इस परीक्षा में आवेदन के लिए उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 वर्ष पूरी हो गई हो।
पीईटी परीक्षा
यूपी लेखपाल भर्ती के लिए यूपीपीईटी परीक्षा क्वालीफाई करना जरूरी है। पीईटी परीक्षा में असफल होने वाले छात्रों को भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने का मौका नहीं दिया जाएगा।
पीईटी एग्जाम सिलेबस, पैटर्न, चयन प्रक्रिया
यूपी लेखपाल परीक्षा कम्प्यूटर बेस्ड मोड में आयोजित की जाती है। जिसमें 100 अंकों के 100 सवाल पूछे जाते हैं। हर प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित होता है।
इस परीक्षा में सामान्य हिंदी, गणित, सामान्य ज्ञान और ग्रामीण समाज एवं ग्रामीण विकास से 25-25 अंकों के प्रश्न पूछे जाते हैं। ध्यान रहे यहां निगेटिव मार्केटिंग का भी प्रावधान रहता है। हर गलत आंसर के लिए एक चौथाई अंक काट लिया जाता है।
लेखपाल पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है। इसके बाद मेरिट लिस्ट जारी की जाती है। चयनित उम्मीदवारों का दस्तावेज वेरिफिकेशन कराया जाता है।
यूपी लेखपाल परीक्षा 2022 कटऑफ
सामान्य श्रेणी 75.75%
एससी 73.75%
एसटी 66.50%
ओबीसी 75.75%
ईडब्ल्यूएस 75.75%
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित 70.50%
महिला 75.50%
भूतपूर्व सैनिक – सैन्य वियोजित 66.50%