जनवाणी ब्यूरो |
बिनौली: ग्वालीखेडा के मां अंबा बालिका डिग्री कालेज एवं चौधरी दलीप सिंह इंटर कालेज के संयुक्त खेल महोत्सव के तीसरे दिन कबड्डी सीनियर बालक स्पर्धा में रेड हाउस की टीम विजेता रही।
खोखो की जूनियर बालिका वर्ग स्पर्धा में ग्रीन हाउस प्रथम व ब्लू हाउस टीम द्वितीय रही। सीनियर वर्ग में सुभाष हाउस प्रथम तथा पटेल हाउस टीम द्वितीय रही। कबड्डी स्पर्धा के जूनियर बालिका वर्ग रेड टीम ने ग्रीन को 23-15 से हराकर खिताब जीता।
बालक वर्ग में पटेल हाउस की टीम विजेता बनी। इसी स्पर्धा के सीनियर बालिका वर्ग नेहा क्लब विजेता तथा मेघा क्लब उपविजेता रही। बालक वर्ग में रेड हाउस की टीम विजेता रही। विजेता टीम के छात्र छात्राओं को शनिवार को पुरस्कृत किया जाएगा।
प्रबंधक ब्रजपाल शास्त्री, रवि पंवार, डॉ. शबाना, प्राचार्य डॉ. राजीव गुप्ता, प्रधानाचार्य देशपाल सिंह तोमर, नसीम खान, हीरालाल सैनी, नीतू पंवार, संजीव, सागर इंसा, योगेश पंवार, अजय त्यागी, ऋतु गहलौत, ममतेश मोघा, नीतू राणा आदि मौजूद रहे।