- विजेताओं को मेडल और ट्रॉफी देकर किया गया सम्मानित
जनवाणी ब्यूरो |
नांगल सोती: नांगलसोती के ग्राम हरचंदपुर में क्षेत्रीय दौड़ प्रतियोगिता में अक्षय कुमार व अक्षय सैनी युवकों ने अपना दबदबा कायम रखा। यहां आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम और द्वितीय स्थान पर अक्षय नाम के युवक विजयी रहे। आयोजकों ने विजेताओं को मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
रविवार को गांव हरचन्दपुर में हनुमान मन्दिर पर एक क्षेत्रीय दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमे क्षेत्र के दर्जनों गांवों के सैकड़ों युवकों ने भाग लिया। 1600 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में अक्षय कुमार निवासी जीतपुर प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान अक्षय सैनी निवासी नांगल सोती, तृतीय स्थान सुरवीर निवासी अभिपुरा ने जीत हासिल करके प्राप्त किया।
वहीं 800 मीटर की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दिशु निवासी जालपुर द्वितीय स्थान आशीष हरचन्दपुर, तृतीय स्थान आकाश कुमार हरचन्दपुर ने प्राप्त किया। आयोजकों ने सभी विजेताओं को मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
आयोजक मंडल में मुखिया डाल चंद फौजी ने कहा कि जिन बच्चों ने प्रतियोगिता में विजय प्राप्त की है वे तो बधाई के पात्र हैं ही साथ ही जो प्रतिभागी किसी कारण सफल नहीं हो सके हैं उनको आगे और मेहनत करने की आवश्यकता है। वे निराश नहीं हो। इस मौके पर जितेंद्र कुमार , सन्नी ,काके कुमार ,नीटू सिंह ,भूपेंद्र सिंह ,विकास कुमार, नितिन कुमार ,टीकम पूरी जी महाराज आदि आयोजक मौजूद रहे।