Wednesday, April 2, 2025
- Advertisement -

प्रादेशिक शाकभाजी व पुष्प प्रदर्शनी का होगा आयोजन, राज्यपाल करेंगी शुभारम्भ

जनवाणी ब्यूरो |

लखनऊ: प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की प्रेरणा से बसन्त ऋतु में प्रतिवर्ष राजभवन प्रांगण में लगने वाली तीन दिवसीय ‘प्रादेशिक फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी’ का उद्घाटन आज प्रातः राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के द्वारा किया जायेगा। इसके साथ ही प्रदर्शनी जनसामान्य के अवलोकन के लिए खोल दी जायेगी।

गुरुवार को जारी बयान के अनुसार राज भवन प्रांगण में लगने वाली शाकभाजी प्रदर्शनी का आयोजन करने की जानकारी दी गई। यह प्रदर्शनी 9 फरवरी तक आयोजित की जाएगी। गौरतलब है कि प्रतिवर्ष लगने वाली प्रदर्शनी में इस वर्ष कुल 1774 प्रतिभागियों द्वारा विभिन्न वर्गों में अपने प्रदर्शों का प्रदर्शन किया जायेगा।

प्रदर्शनी में प्रमुख आकर्षण के रूप में विभिन्न प्रकार के प्राकृतिक फूलों से बनाई गई विशालकाय गणपति की प्रतिमा, ग्रह मण्डल, श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर, अपना प्यारा घर, विभिन्न पशु पक्षी, भारत एवं उत्तर प्रदेश का मानचित्र ओडीओपी दर्शाते हुये, मगरमच्छ एवं आदिवासी किसान सहित आकृतियां आदि प्रदर्शित की जायेंगी। प्रदर्शनी देखने के लिए आने वाले आगंतुक राजभवन के द्वार संख्या एक से प्रवेश करेंगे।

19

आविप ने पुष्पों से बनाई श्री राम मंदिर की भव्य प्रतिकृति

राजभवन में आयोजित पुष्प प्रदर्शनी में उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद भी उत्साहपूर्वक प्रतिभाग कर रहा है। प्रदर्शनी के लिए परिषद द्वारा ‘श्रीराम मंदिर की पुष्प-प्रतिकृति बनाई गई है। जिसमें पहले लकड़ी का फ्रेम बनाया गया है। फिर उसे पुष्पों से सुसज्जित किया गया है। यह प्रतिकृति 35×35 वर्ग फीट क्षेत्र में स्थापित की जा रही है। जिसमें लगभग 15 फीट ऊँचा भव्य मंदिर और उसके भीतर लगभग 5 फीट ऊंची भगवान श्री राम की प्रतिमा स्थापित की गई है। उक्त प्रतिकृति को कई टन पुष्पों से सुसज्जित किया जा रहा है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: गमगीन माहौल में हुआ मृतक प्रशांत का अंतिम संस्कार 

जनवाणी संवाददाताबीते मंगलवार रात्रि को गंगानगर थाना क्षेत्र में...

Meerut News: किएथीन 2025 भारत के नवाचार और उद्यमिता का नया अध्याय

जनवाणी संवाददाता मेरठ: भारत में नवाचार, उद्यमिता और तकनीकी तात्कृष्टता...

Bijnor News: उधार के पैसों के लिए दोस्त ने की गुजरात में खौफनाक हत्या

जनवाणी संवाददातानूरपुर: चांदपुर थाना क्षेत्र के हरपुर गांव में...
spot_imgspot_img