Saturday, June 29, 2024
- Advertisement -
HomeEducationस्नातक में प्रवेश के लिए पंजीयन बंद, पांच को जारी होगी पहली...

स्नातक में प्रवेश के लिए पंजीयन बंद, पांच को जारी होगी पहली मेरिट

- Advertisement -
  • परास्नातक में प्रवेश के लिए फिलहाल खुला रहेगा पोर्टल
  • स्नातक कक्षाओं में दो लाख सीटों पर होने है प्रवेश

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: चौधरी चरण सिंह विवि व उससे संबंधित मेरठ और सहारनपुर मंडल के कॉलेजों में जून माह से चल रही स्नातक प्रथम वर्ष पंजीयन की अंतिम तिथि आज समाप्त हो गई है।

अब सीसीएसयू की ओर से 5 अक्टूबर को स्नातक की 2 लाख से अधिक सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया शुरु होने जा रही है। स्नातक और परास्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए अभी तक एक लाख 60 हजार से अधिक पंजीयन हो चुके है।

मगर गौर करने वाली बात यह है कि स्नातक में जितनी सीटे है उसके मुकाबले पंजीयन कम हुए है और सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों में भी पंजीयन की स्थिति बहुत कम है।

एलएलबी में जारी रहेंगे रजिस्ट्रेशन

स्नातक अंतिम वर्ष का रिजल्ट अभी लंबित रहने से विवि एलएलबी में प्रवेश को आनलाइन रजिट्रेशन जारी रहेंगे। विवि के अनुसार एनएएस और मेरठ कॉलेज को छोड़कर अन्य एडेड कॉलेजों में बीसीआई के मान्यता पत्र का इंतजार है। एलएलबी में स्नातक उत्तीर्ण छात्र भी आवेदन करते हैं। जबकि विवि में अभी तक इसकी परीक्षाएं चल रही है। ऐसे में फाइनल के परीक्षा परिणाम न आने तक एलएलबी कोर्स में रजिस्ट्रेशन चलते रहेंगे।

कॉलेजों में पंजीयन का हाल

  1. बीएएलएलबी 7044
  2. बीए 168666
  3. बीबीए 7023
  4. बीसीए 7785
  5. बीकॉम 50345
  6. बीएससी 50322

कैंपस स्नातक कोर्स में पंजीयन

  1. बीए आनर्स अर्थशास्त्र 165
  2. बीए आनर्स हिंदी 42
  3. बीबीए 123
  4. बीकॉम आनर्स 388
  5. बीएससी आनर्स कंप्यूटर 166
  6. बीएससी आनर्स कैमस्ट्री 355
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments