करण जौहर के निर्देशन में बन रही ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की रिलीज का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। इस फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के अलावा धर्मेन्द्र, जया बच्चन और शबाना आजमी भी हैं। पहले 10 फरवरी 2023 को यह फिल्म रिलीज होने वाली थी लेकिन अब ऐसा नहीं हो सकेगा। ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ करण जौहर के निर्देशन में बन रही सातवीं फिल्म है। इसके पहले करण ‘कुछ कुछ होता है’, ‘कभी खुशी कभी गम’, ‘कभी अलविदा ना कहना’,‘माय नेम इज खान’, स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ और ‘ए दिल है मुश्किल’ जैसी छह फिल्में डायरेक्ट कर चुके हैं।
करण जौहर अपनी फिल्म प्रोडक्शन कंपनी धर्मा एंटरटेनमेंट, के लिए फॉक्स स्टार स्टूडियो के साथ मिलकर मलयालम फिल्म ह्रदयम का हिंदी रीमेक बनाने जा रहे हैं। इसे हिंदी तमिल और तेलुगु भाषा में बनाया जाएगा। करण जौहर का मानना है कि सिने दर्शक एक बार फिर फिल्मों में वह तडका देखना चाहते हैं जो लगभग गायब हो चुका है। उनका मानना है कि बेशक दर्शकों को सिनेमाघरों तक लाना चुनौतीपूर्ण दुष्कर कार्य बन चुका है लेकिन बॉलीवुड खत्म हो जाने की धारणा को वह सही नहीं मानते।
उनका कहना है कि बॉयकाट हो या कुछ और, अच्छी फिल्में हमेशा चलती रहेंगी। वह कहते हैं कि फिल्म की सफलता के लिए अब हमें एक बार फिर बेसिक्स ड्रामा, गाने, डांस और इमोशन्स पर वापस लौटना होगा। करण जौहर पिछले 27 सालों से इस इंडस्ट्री का हिस्सा हैं। उनका स्टोरी कहने का तरीका हो या फिर क्रि एटिव कंटेंट बनाने का अंदाज, सब कुछ एकदम निराला रहा है। ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की मेकिंग को लेकर वो काफी पैशनेट हैं।
50 के हो चुके करण जौहर आज भी खुद को जवान महसूस करते हैं लेकिन वह खुले दिल से स्वीकार करते हैं कि उनके लिए शादी का समय निकल चुका है। इस पर अफसोस जताते हुए करण कहते हैं कि काश अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ साथ उन्होंने पर्सनल लाइफ पर भी ध्यान दिया होता। करण को बेशक शादी न कर पाने का मलाल हो लेकिन 2015 में वो सरोगेसी से जुड़वां बच्चों यश और रूही के पिता बन चुके हैं, इसलिए कम से कम एक पेरेंट के रूप में करण खुद को कंपलीट महसूस करते हैं।