- लक्ष्य के सापेक्ष अपेक्षित प्रगति न होने पर कठोर चेतावनी
जनवाणी ब्यूरो |
शामली: जिलाधिकारी जसजीत कौर ने विकास कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए आपेक्षित प्रगति नहीं होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। साथ ही अधिकारियों को कड़ी चेतावनी दी है। शामली कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में मीटिंग का आयोजन किया गया।
डीएम ने स्पष्ट निर्देशित करते हुए कहा कि यदि विकास कार्यों में लक्ष्य के सापेक्ष संबंधित विभाग द्वारा समय से अपेक्षित प्रगति नहीं लाई जाती है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई से नहरों की साफ-सफाई रोस्टर के अनुसार ट्यूबेल तक पानी पहुंचने एवं आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। विद्युत विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए विद्युत को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई।
लोक निर्माण विभाग से नई सड़कों की जानकारी की और सड़कों के गड्ढों को भरने के निर्देश दिए। कृषि विभाग की समस्त योजनाओं में प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने पशु चिकित्सा अधिकारी से गौशालाओं में संरक्षित करने की जानकारी। स्वास्थ्य विभाग को कहा कि जहां पर अभी तक गोल्डन कार्ड नहीं बने हैं वहां पर अभियान चलाकर गोल्डन कार्ड बनाए जाए। इसके अलावा जिलाधिकारी ने समाज कल्याण विभाग व अन्य शेष विभागों के कार्यक्रमों की जानकारी प्राप्त दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर सीडीओ शम्भूनाथ तिवारी, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक ज्ञानेश्वर तिवारी, सीएमओ डा. संजय अग्रवाल समेत जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।