- कमान अधिकारी ने एनसीसी कैडेट्स को किया प्रोत्साहित
जनवाणी ब्यूरो |
शामली: 85 बटालियन एनसीसी का तीन और पांच दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन एनसीसी कैडेटों को फील्ड क्राफ्ट, बैटिल क्राफ्ट के अंतर्गत फासले का अनुमान लगाने के तरीके, इकाई का तरीका, दिखाई का तरीका और ब्रैकटिंग, सैक्सशन औसत आदि के सम्बंध में विस्तार से जानकारी दी गई।
बुधवार को 85 यूपी बटालियन एनसीसी शामली के पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन सूबेदार मेरज विरेंद्र सिंह के निर्देशन में नायब सूबेदार हरेंद्र सिंह के नेतृत्व में प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान सेक्सशन फार्मेशन फायर आर्डर के बारे में भी विस्तार से बचाया गया।
नायब सूबेदार दिगम्बर सिंह के नेतृत्व में .22 राइफल से वाकफियत, खोलना जोड़ाना तथा शिस्त लेने का अभ्यास कराया और दुरुस्त फायर करने के सिद्धांतों के सम्बंध में कैडेट्स को समझाया गया। कैप्टन लोकेंद्र सिंह के नेतृत्व में कैडेट्स को ग्रुपों में बांटकर कृषि कानून, जनसंख्या नियंत्रण, स्वच्छता अभियान आदि विषयों पर ग्रुप डिस्कशन करया गया। जिसमें कैडेट्स ने पक्ष और विपक्ष में विचार रखे।
सूबेदार सुरेश कुमार के नेतृत्व में मंडेंट फायरिंग रेंज पर कैडेट्स में फायरिंग का अभ्यास किया। जिससे बैस्ट फायर का चयन किया जाएगा। कमान अधिकारी कर्नल विशाल बख्शी ने कैडेट्स को प्रोत्साहित करते हुए अपने अंदर आॅफिसर लाइक क्वालिटी डवलप करने चाहिए।
इस अवसर पर लेफ्टिनेंट रजजीश कुमार, लेफ्टिनेट विपन कुमार, रवि कुमार, रजनीश कुमार, रवि खन्ना, सूर्या, विजय कुमार, संजीव कुमार, मनीष सोमपाल, किरणपाल आदि का सहयोग रहा।