- देर रात लालकुर्ती इलाके में लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे युवक के परिजनों का हंगामा
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: लिसाडीगेट के श्याम नगर निवासी युवक जो लालकुर्ती निवासी एक युवती के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा था, आधी रात के बाद उसके परिजन लालकुर्ती बड़ा बाजार पहुंचे और जमकर हंगामा काटा। परिजनों ने आरोप लगाया कि जिस युवती के प्यार में वह पड़ा हुआ है। उसने बंधक बनकर कमरे में बंद कर लिया है।
श्याम नगर से लालकुर्ती बड़ा बाजार पहुंचे जुबेर नाम के युवक के परिजनों ने बताया कि जुबेर शनिवार की रात करीब एक बजे से गायब है। एक बजे उसने बात की थी। परिजनों को उम्मीद थी कि वह दिन निकले घर लौट आएगा, लेकिन परिजन पूरे दिन इंतजार करते रहे। उसका मोबाइल मिलाते रहे। जब शाम ढल गयी और रात हो गयी तो जुबैर ने कॉल कर बताया कि जिस लालकुर्ती निवासी जिस युवती के साथ वह लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा है, उस युवती ने उसको किसी के मकान में बंधक बनाया हुआ है।
वह यहां से निकल नहीं सकता। कमरे में बाहर से ताला लगाया हुआ है। युवती उसको यहां से निकलने नहीं दे रहे हैं। परिजनों ने बताया कि जुबैर ने कहा कि उसको यहां से आकर मुक्त करा लें। उसके कॉल के बाद ही परिजन लालकुर्ती में रामा मंदिर वाली उस गली में पहुंचे जहां पहले उक्त युवती किराए पर रहती थी। परिजनों ने यहां आकर हंगामा शुरू कर दिया। रात 12 बजे के बाद हंगामा होने पर पूरा मोहल्ला जाग गया। लोग घरों से बाहर निकल आए।
उसके बाद जिसके घर में युवक के बंधक होने की आशंका जतायी जा रही थी, बेकरी का काम करने वाले उस शख्स से जुबेर के परिजनों व अन्य लोगों को अपना घर खोलकर दिखा दिया। वहां कहीं भी किसी कमरे में युवक बंधक नहीं मिला। बाद में पता चला कि जिस मकान से तो काफी पहले उक्त युवती चली गयी थी। वह लालकुर्ती बड़ा बाजार में किसी अन्य शख्स के यहां अब किराए पर रह रही है।
इसके बाद परिवार वाले युवती की तलाश में लालकुर्ती बड़ा बाजार पहुंच गए। इस दौरान वहां जमकर हंगामा होता रहा। युवक के परिजनों युवती को खूब भला बुरा किया, लेकिन उसको कहां बंधक बनाया हुआ है, यह जानकारी नहीं मिल सकी। कुछ देर बात परिजन थाने जाने की बात कहकर वहां से निकल गए।
रहस्मय परिस्थितियों में किशोरी गायब
मेरठ: लोहिया नगर के घोसीपुर से एक किशोरी रहस्मय परिस्थितियों में अचानक घर से गायब हो गयी। उसके घर से यूं गायब होने से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। देर रात करीब एक बजे किशोरी के एक रिश्तेदार हमीद पुत्र जाजू निवासी घोसीपुर थाना लोहिया नगर पहुंचे और तहरीर दी। हमीद ने बताया कि किशोरी के माता पिता बचपन में ही गुजर गए थे।
उन्होंने बताया कि हमारे परिवार में ही किशोरी का लालन पालन हुआ है। रविवार को दिन में करीब दो बजे उनके परिचित दम्मी पत्नी झझर, फैजान, तैय्यब, शाहरूख, दाउद पुत्रगण झझर व रूमानी पुत्री झझर निवासी नरहडा व कल्लू पुत्र नवाब निवासी इस्लामाबाद आए थे। ये सभी दिन भर घर पर ही रहे। रात को खाना खाने के बाद सब सो गए। देर रात करीब 12 बजे अचानक जब हमीद की आंखें ख्ुाली तो
उन्होंने देखा कि जिस कमरे में ये रिश्तेदार सो रहे थे उसका दरबाजा खुल है। घर के मेनगेट का भी दरवाजा खुला हुआ है। रिश्तेदारोें में से कोई भी घर में नहीं था सभी जा चुके थे, लेकिन हैरानी तब हुई जब उनके घर में पली व बढ़ी किशोरी भी गायब थी। उसकी सब जगह तलाश कर चुके हैं। वह कहीं नहीं मिली। जो रिश्तेदार आए थे वो भी गायब हैं। नहीं मिल रहे हैं। पुलिस जांच की बात कह रही है।
लोहिया नगर थाने पर महिलाओं ने काटा बवाल
मेरठ: लोहिया नगर थाने पर रविवार देर रात दो महिलाओं ने जमकर हंगामा काटा। जिन दो महिलाओं ने हंगामा काटा उन्होंने दो दिन पहले पड़ोस में रहने वाले एक युवक पर मारपीट व छेड़खानी का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी। बताया गया है कि लोहिया नगर की कांशीराम कालोनी में रहने वाली नेहा के यहां करीब चार दिन पहले हरिद्वार उसे उसकी बहन लक्ष्मी आयी हुई थी। लक्ष्मी के साथ पड़ोस में रहने वाले युवक द्वारा मारपीट व छेड़खानी का आरोप लगाते हुए तहरीर दी गयी थी। कुछ लोगों ने दोनों के बीच समझौता कर दिया।
रविवार देर रात थाना लोहिया नगर के गेट पर लक्ष्मी व नेहा का पड़ोस के युवक जिसके खिलाफ तहरीर दी थी, उससे समझौता हो रहा था। उसी दौरान कुछ ऐसी बात कह दी गयी, जिसके बाद नेहा व लक्ष्मी भड़क गयीं। वहीं, दूसरा पक्ष भी भड़क गया और देखते ही देखते नौबत गाली-गलौज तक जा पहुंची। थाने के बाहर हंगामा व शोर शराब सुनकर पुलिस वाले बाहर की ओर दौडेÞ। पुलिस वालों को दोनों महिलाएं और भी जोर-जोर से चींखने चिल्लाने लगीं। इस बीच पुलिस वालों ने जिस युवक के खिलाफ तहरीर दी गयी थी, उसको हिरासत में ले लिया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।