Thursday, August 14, 2025
- Advertisement -

UP Weather: Uttar Pradesh में लू से राहत, 18-19 जून से दस्तक देगा मानसून, भारी बारिश और Orange Alert जारी

जनवाणी ब्यूरो |

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में झुलसा देने वाली लू और तेज गर्मी से परेशान लोगों को अब बड़ी राहत मिलने जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार, 18 जून की देर शाम से लेकर 19 जून के बीच मानसून पूर्वी यूपी से प्रवेश करेगा और धीरे-धीरे पूरे प्रदेश में फैल जाएगा।

क्या कहते हैं मौसम विभाग?

मौसम विज्ञानियों के अनुसार, 19 और 20 जून को प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में बने दो लो प्रेशर सिस्टम जल्द ही मर्ज हो सकते हैं, जिससे मानसूनी गतिविधियों में और तेजी आएगी।

भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने बुधवार के लिए प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों विशेष रूप से वाराणसी, सोनभद्र, मिर्जापुर और तराई के कुल 13 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

इन जिलों में भारी वर्षा की संभावना

सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, गाजीपुर, बलिया, देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, श्रावस्ती और आसपास के क्षेत्र।

वज्रपात और तेज हवाओं का ऑरेंज अलर्ट

पूर्वी यूपी के 22 जिलों में गरज-चमक और वज्रपात की संभावना को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज आदि जिलों में तेज झोंकों वाली हवाएं चल सकती हैं।

इन जिलों में वज्रपात का ऑरेंज अलर्ट

प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच और आसपास के क्षेत्र।

अगले 4-5 दिन बारिश का असर रहेगा

मानसून का यह दौर तराई और पूर्वी यूपी से शुरू होकर दक्षिणी, मध्य यूपी और बुंदेलखंड तक असर डालेगा और अगले चार से पांच दिनों तक जारी रह सकता है। इससे तापमान में गिरावट आने और मौसम सुहावना होने की उम्मीद है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Puja Pal : पूजा पाल को सपा से निकाला गया, CM Yogi की तारीफ पड़ी भारी

जनवाणी ब्यूरो | यूपी न्यूज़ : उत्तर प्रदेश की...

गेहूं की बुवाई से पहले बीजोपचार करना जरूरी

गेहूं की सफल बुआई के लिए खेत को अच्छी...

चने की बुआई और कीट निवारण

चने की खेती करने की योजना बना रहे लोगों...

स्वतंत्र नहीं स्वच्छंद हैं हम

स्वतंत्रता हर किसी को रास नही आती। खासकर आम...
spot_imgspot_img