जनवाणी संवाददाता |
रामपुर मनिहारान: ब्लाक क्षेत्र के गांव शेरपुर में एस डी एम, तहसीलदार व राजस्व विभाग की टीम ने ग्राम समाज की शौचालय की जमीन से दबंगों के अवैध अतिक्रमण को पुलिस बल के साथ हटा दिया है और अवैध कब्जा करने वालों को चेतावनी दी है कि दो दिन के भीतर ग्राम पंचायत की समस्त जमीन को खाली कर दें।
क्षेत्र के गाँव शेरपुर में ग्राम समाज की शौचालय खसरा नंबर 2 व खसरा नंबर 6 की जमीन पर गांव के ही कुछ दबंगों ने पिछले काफी दिनों से अवैध कब्जा कर रखा था।जिसकी शिकायत गांव के जितेंद्र सैनी आदि द्वारा एस डी एम रामपुर मनिहारान को की गयी थी।
एसडीएम एसएन शर्मा तहसीलदार नितिन राजपूत ने हल्का लेखपाल व कानूनगो के द्वारा शिकायत की जांच करवाई। जिसमें तीन व्यक्तियों द्वारा ग्राम समाज की शौचालय की जमीन पर कब्जे का दिखाया गया। जिसके बाद एसडीएम एसएन शर्मा तहसीलदार नितिन राजपूत ने राजस्व विभाग की टीम के साथ उस अवैध अतिक्रमण को खुदाई की मशीनों से हटवा दिया है और अवैध कब्जा करने वालों को चेतावनी दी है, कि शीघ्र ही ग्राम समाज की जमीन से अवैध कब्जा हटा ले। अन्यथा 2 दिन बाद फिर से खुदाई की मशीन लाकर सर कटवा दिया जाएगा। इस मौके पर चौकी इंचार्ज सहंस्र पाल सिंह मयफोर्स व प्रधान प्रतिनिधि योगेश सैनी, अशोक कुमार, , देवीचंद, विनोद कुमार आदि उपस्थित रहे।