Friday, January 10, 2025
- Advertisement -

निगम द्वारा नौ तालाबों के जीर्णोद्धार का काम शुरू

  • पहले चरण में हो चुका है 13 तालाबों का जीर्णोद्धार

वरिष्ठ संवाददाता  |

सहारनपुर:  नगर निगम द्वारा आईटीसी मिशन सुनहरा कल और पानी संस्थान के सहयोग से महानगर के नौ तालाबों पर पौधारोपण और सौंदर्यकरण किया जायेगा। पांच तालाबों पर कार्य शुरू किया जा चुका है। प्रथम चरण में 13 तालाबों का जीर्णोद्धार किया जा चुका है। जिन तालाबों का जीर्णोद्धार किया जा चुका है उनकी देखरेख का कार्य ग्रामीणों के बीच से बनाये गए वाटर यूजर ग्रुप को सौंपा गया है।

नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि सहारनपुर में भूजल स्तर ऊँचा उठाने तथा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महानगर के सभी तालाबों का जीर्णोद्धार कराने का कार्य शुरू कर दिया गया है। इससे महानगर में एक इको सिस्टम विकसित होगा और महानगर में वायु गुणवत्ता बेहतर होगी।

उन्होंने बताया कि आईटीसी मिशन सुनहरा कल और पानी संस्थान के सहयोग से चरणबद्ध ढंग से यह कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में 13 तालाबों का जीर्णाेद्धार करते हुए उनका सौंदर्यकरण कराया जा चुका है। दूसरे चरण में नौ तालाबों का जीर्णोद्धार किया जा रहा है।

पानी संस्थान के आदिल रशीद व पर्यावरणविद् धनेश कुमार ने बताया कि जिन तालाबो का सौंदर्यकरण कराया जा चुका है उनमें ग्राम चकहरेटी में तीन, ग्राम मढ़, मानकमऊ व हलालपुर में दो-दो, तथा दरामिलकाना, सड़क दूधली, रामनगर व ग्वालिरा में एक-एक तालाब का जीर्णाेद्धार कराया गया है।

उन्होंने बताया कि दूसरे चरण में चकहरेटी, हलालपुर, दराशिवपुरी, दराआली व चिरुकी में तालाबों के जीर्णोद्धार का कार्य 50 प्रतिशत से अधिक किया जा चुका है। जबकि हसनपुर कदीम, कुम्हार हेड़ा, सांवलपुर नवादा व दराआली में चार तालाबों पर अभी कार्य शुरू किया जाना है। उन्होंने बताया कि तालाब का जीर्णोद्धार होने के बाद पर्यावरण प्रेमी ग्रामीणों के बीच से ही एक वाटर यूजर ग्रुप बनाकर उसे तालाब की देख रेख सौंप दी जाती है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
3
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Rasha Thandani: क्या राशा थडानी कर रही है इस क्रिकेटर को डेट? क्यो जुड़ा अभिनेत्री का नाम

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Latest Job: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने इन पदों पर निकाली भर्ती, यहां जाने कैसे करें आवेदन

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट में आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img