जनवाणी संवाददाता |
नजीबाबाद: नगर के सुभाष नगर में प्राचीन श्री गणेश मंदिर का जीर्णोद्धार कर मां दुर्गा भगवान शिव परिवार व हनुमान जी की मूर्तियों की स्थापना की गई। मूर्ति स्थापना से पूर्व श्रद्धालुओं ने धूमधाम सेशोभायात्रा निकाली।
नगर के बुंदकी मार्ग स्थित श्री गणेश मंदिर का जीर्णोंद्घार कराया गया।
धार्मिक अनुष्ठानों के साथ मूर्ति स्थापना की गई। मूर्ति स्थापना से पूर्व श्रद्धालुओं ने धूमधाम से भव्य शोभायात्रा निकाली। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया। शोभायात्रा श्रीगणेश मंदिर से शुरू होकर सुभाष नगर, शेखपुरगढ़ू, वालिया रेजिडेंसी, शिव मूर्ति तिराहा, सीकेआई चौराहा होती हुई सुभाष नगर श्रीगणेश मंदिर पहुंची। पंडित आशीष भारद्वाज, शीतल ने पूजा.अर्चना के साथ मंदिर परिसर में भगवान शिव, श्री गणेश और हनुमान जी की मूर्ति को स्थापित कराया। इस अवसर पर भूपेंद्र राजपूत, अंकुर राजपूत, स्वदेश देवी, हेमंत राजपूत, धर्मेश राजपूत, सरस्वती देवी, अभिषेक टांक, पवन शर्मा, मीनाक्षी देवी, अशोक टांक सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।