Thursday, April 17, 2025
- Advertisement -

मशहूर लेखक-निर्देशक डगलस मैकग्रा का 64 वर्ष की आयु में हुआ निधन

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: टोनी और ऑस्कर नॉमिनेटेड लेखक, निर्देशक और कलाकार डगलस मैकग्रा का 64 वर्ष की आयु में निधन हो गया। डगलस मैक्ग्रा की आत्मकथात्मक ‘एवरीथिंग इज फाइन’ की प्रोडक्शन कंपनी ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी कि गुरुवार को अचानक निर्देशक का निधन हो गया। रिपोर्ट के अनुसार, मैक्ग्रा अपनी मृत्यु के समय न्यूयॉर्क शहर में थे और ऑफ-ब्रॉडवे के DR2 थिएटर में एवरीथिंग इज फाइन का शो कर रहे थे।

रिपोर्ट के अनुसार मैक्ग्रा का जन्म टेक्सास के मिडलैंड में बीट्राइस और आर. सर्ल मैक्ग्रा के घर हुआ था। उन्होंने मिडलैंड के ट्रिनिटी स्कूल, द चोएट स्कूल और प्रिंसटन यूनिवर्सिटी में पढ़ाई की। उनके परिवार में उनकी पत्नी जेन रीड मार्टिन और पुत्र हेनरी मैक्ग्रा हैं। वहीं, निर्देशक की मौत के बाद निर्माता डेरिल रोथ, टॉम वर्नर और निर्देशक जॉन लिथगो ने एक बयान में कहा कि एवरीथिंग इज फाइन कंपनी को अपना एकल शो प्रस्तुत करने के लिए सम्मानित किया गया था। पिछले तीन महीनों में उनके साथ काम करने वाले सभी लोग उनके आकर्षण और हास्य की भावना से प्रभावित थे। सभी उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। उनके निधन के बाद से इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।

डगलस मैकग्रा के करियर में थिएटर और हॉलीवुड दोनों शामिल थे। उन्हें अपनी किताब ‘ब्यूटीफुल: द कैरोल किंग म्यूजिकल’ के लिए टोनी अवॉर्ड और ‘बुलेट्स ओवर ब्रॉडवे’ के स्क्रीनप्ले के लिए ऑस्कर में नॉमिनेट किया गया, जिसे उन्होंने वुडी एलेन के साथ लिखा था। निर्देशक ने ‘एम्मा’, ‘निकोलस निकलबी’, ‘कंपनी मैन’ (पीटर एस्किन के साथ सह-लिखित और निर्देशित), और ‘इनफेमस’ सहित कई फिल्मों को लिखा और निर्देशित किया। उन्होंने एमी के नॉमिनेटेड लिए हुई डॉक्यूमेंट्री ‘हिस वे’ और ‘बिकमिंग माइक निकोल्स’ का निर्देशन भी किया था। उन्होंने थिएटर के लिए ‘द एज ऑफ इनोसेंस एंड चेकर्स’ को भी लिखा।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Gold- Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, जानें आज के ताजा रेट

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Meerut News: डॉ स्वाति सिंह की पुस्तक इल्यूजन एन इनर डिस्कवरी का लोकार्पण

जनवाणी ब्यूरो |मेरठ: अखिल भारतीय उत्कर्ष साहित्य मंच के...

Tech Tips: अब UPI सिर्फ ट्रांजैक्शन का नहीं, कमाई का भी जरिया! घर बैठे कमाएं पैसा

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img