Wednesday, June 25, 2025
- Advertisement -

धूमधाम से मनाया जायेगा गणतंत्र दिवस : डीएम

गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगर पालिका/नगर पंचायतों में सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखने के दिये निर्देश

जनवाणी संवाददाता |

मुजफ्फरनगर: जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में गणतन्त्र दिवस की बैठक आयोजित की गई। उन्होने कहा कि गणतंत्र दिवस भव्य व धूमधाम से मनाया जायेगा। गणतंत्र दिवस के अवसर पर विकास कार्यक्रमों पर आधारित भव्य व आकर्षक झांकियों का आयोजन किया जायेगा। इसी के साथ साथ सभी इण्टर कालिजों व स्नातक कालिजों में निबंध, लेखन तथा पोस्टर एवं अन्य प्रतियोगितायें आयोजित कराई जायेंगी। गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगर पालिका एवं नगर पंचायतों में सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखी जाये।

उन्होने कहा कि सभी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका एवं नगर पंचायत क्षेत्रों में स्थापित महा पुरूषों की मूर्तियां चिन्हित कर साफ -सफाई कराना सुनिश्चित करे। उन्होने निर्देश दिये कि गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय एकता, अखण्डता, धर्मनिरपेक्षता और सम्प्रदायिक सौहार्द की भावना को बलवती करने पर जोर दिया जाये। उन्होने कहा कि लोगो को तिरंगें झण्डे के गौरवशाली इतिहास के बारे में बताया जाये।
उन्होने कहा कि प्रातः 8ः30 बजे प्रभात फेरी, प्रातः 8-30 बजे स्टेडियम में दौड प्रतियोगिता, प्रातः 8-30 बजे सभी सरकारी, अद्र्वसरकारी कार्यालयों/भवनों पर ध्वजारोहण किया जायेगा। संविधान में उल्लखित संकल्प का स्मरण भी किया जायेगा, प्रातः 9-30 बजे पुलिस लाईन में ध्वजारोहण हेागा तथा परेड की सलामी ली जायेगी। उन्हेाने कहा कि परम्परागत रूम से सभी अधिकारी प्रतिभाग करे। प्रातः 10 बजे सभी शैक्षिक संस्थाओं में ध्वजारोहण व सांस्कृति कार्यक्रम होंगे, सुबह 11 बजे जिला जेल महिला बन्दियों, बाल बन्दियों एवं रोगी बन्दियों को फल वितरित किये जायेगे। 11 बजे जिला अस्पताल में मुख्य चिकित्सा अधिकारी फलो का वितरण करायेगे। दोपहर 12 बजे मार्च पास्ट जिसमें स्कूल बैण्ड, एनसीसी, होमगार्ड, स्काउटस्, गल्र्स गाइड तथा स्कूलों के छात्र/छात्रायंे भाग लेगे। जिलाधिकारी ने बताया कि 1ः30 बजे कुष्ठ आश्रम में फलों का वितरण नगर मजिस्ट्रेट/नगर क्षेत्राधिकारी पुलिस द्वारा कराया जायेगा। उन्होने कहा कि यह एक राष्ट्रीय पर्व है औपचारिकताएं पूर्ण करने के स्थान पर पूरें मनोयोग से गणतंत्र दिवस मनाया जाये। जिलाधिकारी नेे कहा कि 25 जनवरी को सभी सरकारी भवनों पर लाईटिंग कराई जायेगी तथा नगर के सभी मुख्य चैराहों पर धीमी आवाज में देश-भक्ति से ओतप्रोत गीत भी प्रसारित कराये जायेंगे। उन्होने कहा कि नगर मजिस्ट्रेट सम्बन्धित स्कूलों के प्रधानाचार्यो की एक बैठक कर सम्बन्धित विभागों को स्कूलों का दायित्व सौंपेगे जो गत वर्ष की भांति झांकियां निकालेंगे। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व अरविन्द कुमार मिश्र, नगर मजिस्ट्रेट अनूप कुमार, सहित एसडीएम, तहसीलदार एवं सभी विभागो के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Closing Share Market: भारतीय शेयर बाजार हरे निशान पर बंद, संघर्ष विराम से बढ़ा निवेशकों का भरोसा

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वगात और...

Tech News: Google का नया AI Mode भारत में लॉन्च, अब सर्च होगा और स्मार्ट

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Ashadha Amavasya 2025: इस आषाढ़ अमावस्या पर न करें लापरवाही, ये 5 काम बदल सकते हैं भाग्य

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Latest JOB: SBI में PO के 541 पदों पर भर्ती शुरू, इस दिन से करें आवेदन

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img