Thursday, April 3, 2025
- Advertisement -

पुडुचेरी: नारायणसामी के दो और विधायकों का इस्तीफा

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: पुडुचेरी में मुख्यमंत्री वी नारायणसामी को बहुमत साबित करने से ठीक पहले बड़ा झटका लगा है। रविवार को कांग्रेस के एक और डीएमके के एक विधायक ने इस्तीफा दे दिया। इसके बाद कांग्रेस-डीएमके के गठबंधन वाली सरकार के लिए बहुमत साबित करना मुश्किल दिख रहा है।

मुख्यमंत्री नारायणसामी को सोमवार को फ्लोर टेस्ट से गुजरना है। राजभवन विधानसभा क्षेत्र से विधायक के लक्ष्मीनारायणन और डीएमके विधायक वेंकेटेशन ने विधानसभा स्पीकर वीपी शिवाकोलुंधु के घर जाकर इस्तीफा सौंपा।

इस्तीफा देने के बाद लक्ष्मीनारायणन ने कहा, सरकार बहुमत खो चुकी है। वह जल्द ही पार्टी की सदस्यता से भी इस्तीफा देंगे। वहीं, वेंकेटेशन ने कहा कि उन्होंने केवल विधायक पद से इस्तीफा दिया है और वह डीएमके में बने रहेंगे।

कांग्रेस और डीएमके विधायकों के इस्तीफे के बाद  33 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस-डीएमके के पास 11, जबकि विपक्ष के बाद 14 विधायक हैं। वहीं सात सीटें खाली हैं। इससे पहले पूर्व मंत्री ए नम: सिवायम समेत चार कांग्रेस विधायकों ने इस्तीफा दिया था।

किरण बेदी को पद से हटाए जाने के बाद तेलंगाना की राज्यपाल तमिलसाई सुंदरराजन को पुडुचेरी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था। उन्होंने बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री नारायणसामी को 22 फरवरी को फ्लोर टेस्ट कर बहुमत साबित करने का निर्देश दिया था।

चार साल उपराज्यपाल रहीं बेदी दिल्ली रवाना 

कुछ दिन पहले उपराज्यपाल के पद से हटाई गईं किरण बेदी रविवार को कोयंबतूर से दिल्ली के लिए रवाना हुईं। राजनिवास के स्टाफ और कर्मचारियों ने उन्हें विदा किया। बेदी चार साल तक पुडुचेरी की उपराज्यपाल रहीं। बेदी ने व्हाट्सएप संदेश में मौजूदा उपराज्यपाल सौंदराराजन को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि वह दिल्ली रवाना होने से पहले ईशा फाउंडेशन जाएंगी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: गमगीन माहौल में हुआ मृतक प्रशांत का अंतिम संस्कार 

जनवाणी संवाददाताबीते मंगलवार रात्रि को गंगानगर थाना क्षेत्र में...

Meerut News: किएथीन 2025 भारत के नवाचार और उद्यमिता का नया अध्याय

जनवाणी संवाददाता मेरठ: भारत में नवाचार, उद्यमिता और तकनीकी तात्कृष्टता...

Bijnor News: उधार के पैसों के लिए दोस्त ने की गुजरात में खौफनाक हत्या

जनवाणी संवाददातानूरपुर: चांदपुर थाना क्षेत्र के हरपुर गांव में...
spot_imgspot_img