Saturday, May 24, 2025
- Advertisement -

सीएनजी बसों की बदहाली को लेकर फोरमैन से जवाब तलब

  • बसों में एक के बाद एक हो रहे ब्रेक डाउन ने अधिकारियों की चिंता बढ़ाई

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: महानगर सेवा के अंतर्गत चलने वाली सीएनजी बसों की स्थिति सुधरने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन कोई न कोई बस ब्रेकडाउन का शिकार हो रही है। विभाग की आए दिन होने वाली किरकिरी को देखते हुए अधिकारियों ने फोरमैन का जवाब तलब किया है। पिछले एक सप्ताह से सीएनजी बसों की बदहाली को लेकर एक के बाद एक शिकायत एमडी और एआरएम फाइनेंस स्तर पर पहुंच रही हैं।

इस कड़ी में बीते गुरुवार की रात सीएनजी की एक बस बिना लाइट और बिना वाइपर के रूट पर दौड़ा दी गई थी। अंधेरे में भारी बारिश के बीच चल रही इस बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की आशंका के संबंध में यात्रियों ने उच्च अधिकारियों को अवगत कराया था इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एआरएम फाइनेंस मुकेश अग्रवाल ने कई अधिकारियों की क्लास लगाई थी।

इस मामले में वे कोई कार्रवाई कर पाते, इससे पहले ही शुक्रवार को डब्लूटी के संबंध में जारी किए गए आदेश के विरोध में सीएनजी बसों पर चलने वाले परिचालकों ने दो दिन तक पड़ताल किए रखी थी। जिसके बाद यह मामला ठंडे बस्ते में चला गया था। जैसे-तैसे करके बसों का संचालन शुरू तो कराया गया लेकिन बसों के मेंटेनेंस में बढ़ती जा रही लापरवाही जस की तस बनी रही।

05 1

इसी का नतीजा रहा कि एक सप्ताह से हर दिन किसी न किसी मार्ग पर सीएनजी बस ब्रेकडाउन का शिकार होती चली आ रही हैं। मेरठ-हर्रा मार्ग पर चलने वाली बस ब्रेकडाउन का शिकार हुई जिसे जैसे तैसे करके वर्कशॉप तक पहुंचाया गया। कंकरखेड़ा बाइपास के निकट मेरठ-पाथौली और मेरठ-सरधना मार्ग की दो बसें ब्रेकडाउन का शिकार हुई। आए दिन मिल रही इन शिकायतों को लेकर मेंटेनेंस करने वाली कंपनी श्यामा श्याम के व्यवहार में कोई तब्दीली नहीं आई है।

इस संबंध में संचालन प्रभारी एआरएम सचिन सक्सेना की ओर से बीती 18 जुलाई को सीनियर फोरमैन रविंद्र शर्मा को एक पत्र जारी किया गया था। जिसमें प्रतिदिन 14 बसों का भौतिक सत्यापन करके रिपोर्ट देने के आदेश जारी किए गए थे। एक पखवाड़ा बीतने के बावजूद सीनियर फोरमैन रविंद्र शर्मा ने अपनी टीम को लेकर बसों का भौतिक सत्यापन करने की जरूरत महसूस नहीं की।

विभागीय सूत्रों ने बताया फोरमैन के स्तर से की जा रही इस लापरवाही को लेकर एमडी स्तर पर शिकायत की गई है जिन्होंने सीनियर फोरमैन रविंद्र शर्मा के लिए एक और कारण बताओ नोटिस जारी कराया है। संचालन प्रभारी सचिन सक्सेना की ओर से जारी किए गए कारण बताओ नोटिस में प्रतिदिन 14 के स्थान पर 20 बसों की रिपोर्ट तैयार करके देने को कहा गया है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Bijnor News: शेरकोट में महिला की मौत: पति पर हत्या का आरोप

जनवाणी संवाददाता |शेरकोट: गांव मंघोरा में एक महिला की...

Bijnor News: महिला अस्पताल में बच्चा बेचने के प्रकरण में जांच को पहुंचे सीएमओ

जनवाणी संवाददाता |नजीबाबाद: नजीबाबाद के महिला चिकित्सालय में नवजात...
spot_imgspot_img