जनवाणी संवाददाता |
नहटौर: दो दिन पूर्व मिले शव को लेकर पुलिस ने खुलासा किया ब्लैकमेल करने को लेकर दोस्त टेलर मास्टर व उसके नाबालिग चेले ने युवक की कपड़े से गला घोटकर हत्या की थी। मृतक आरोपी को ब्लैकमेल कर रहा था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मृतक का मोबाइल भी बरामद कर आरोपियों को जेल भेजने की तैयारी शुरू कर दी।
ज्ञात हो कि गांव तरकौली इम्मा के ईख के खेत में शुक्रवार को ग्राम शेखुपुरा लाला निवासी रत्न के पुत्र अभिषेक का शव मिला था हत्या की सूचना पर मौके पर एसपी डा धर्मवीर सिंह पंहुचे थे और पुलिस को दिशा निर्दश दिए थे। पुलिस के मुताबिक गांव महमदाबाद निवासी दीपक कुमार गांव शेखुपुरा लाला में टेलर की दुकान करता है और मृतक अभिषेक से उसकी दोस्ती थी।
दीपक का एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। मृतक अभिषेक कुमार ने अपने दोस्त टेलर् मास्टर दीपक व युवती का एक अश्लील वीडियो करीब 10 दिन पूर्व बना लिया था।जिससे वह टेलर को ब्लैकमेल कर रहा था।इसी को लेकर दीपक ने उसे रास्ते से हटाने की योजना बना डाली थी।
प्लान के मुताबिक दीपक ने अपने 11 वर्षीय चेले अंकित पुत्र बबलू निवासी महमदाबाद के साथ उसे बाइक पर बैठाकर नहटौर ले आएं। उसे नशे की गोलियों से भरी कोल्ड ड्रिंक पिलाई गई। जब वह नशे की हालत में पहुंच गया तो उसे बाइक पर बैठाकर गांव तरकौली के जंगल में ले गएं।
उसके हाथ बेल्ट से बंधाकर मुंह में मिट्टी भरकर गले को कपड़े की पट्टी से भीचकर उसकी हत्या कर दी।और शव जंगल में छोड़कर फरार हो गए।गले में जिस कपड़े की पट्टी का प्रयोग किया गया।वह ही कातिल के पास पहुंचने में अहम सुराग बनी।पेंट के कपड़े में जो कम्पनी के मार्का की पट्टी होती हैं।
अक्सर टेलर्स उसे काट देते हैं।इसी कटी हुई पट्टी से वारदात को अंजाम दिया गया था। मृतक के गले में मिली कपड़े की पट्टी ने सब कुछ खुलासा कर दिया। इधर मृतक के परिजन दर्जनों ग्रामीणों के साथ थाने पंहुचे और आरोपियों के विरुद्ध संख्त से संख्त कार्रवाई की मांग की व।हत्या में और लोग भी शामिल होने की बात कही जिस पर कोतवाल ने उन्हें समझा कर व। हत्या में मिले साक्ष्य के बारे में बताकर उन्हें शांत किया।