जनवाणी संवाददाता |
मुजफ्फरनगर: क्रान्ति सेना ने जाति व आय प्रमाण पत्रों के नाम पर होने वाली धांधली व आमजन का शोषण करने का आरोप लगाते हुए सदर तहसील में प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने एसडीएम कार्यालय पर तालाबंदी कर यहां नारेबाजी की। मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।
शुक्रवार को शरद कपूर व नगर अध्यक्ष लोकेश सैनी के नेतृत्व में कार्यकर्ता सदर तहसील पहृुंचे और एसडीएम कार्याल पर तालाबंदी कर प्रदर्शन कर कहा कि आम जनता से लूट खटौस बर्दाश्त नही होगी।
ज्ञापन में कहा गया कि मूल निवास जाति व आय प्रमाण पत्र बनवाने के नाम पर वसूली की जा रही है। ज्ञापन में कहा कि दाखिल खारिज के नाम पर भी यहां के कर्मचारी आम जन से लूट कर कर रहे है।
प्रदर्शनकारियों ने रजिस्ट्री विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि प्रत्येक रजिस्ट्री पर एक से दो प्रतिशत की वसूली कर सरकार को बदनाम किया जा रहा है।
ज्ञापन देने वालों में देवेन्द्र चौहान, अनुज चौधरी, अवनीश चौहान, सचिन प्रजापति, शैलेन्द्र शर्मा, आशीष मिश्रा, अखलेश पुरी, सुनील सैनी, प्रदीप कोरी, प्रदीप जैन, विनीत शर्मा, प्रभात जंगी, बलजीत नारायण, राजन वर्मा, अमित कश्यप, गोपी वर्मा मौजूद रहे।