जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के केस से राहत मिल गई है। बताया जा रहा है कि, एक्टर की मौत के केश में रिया को सीबीआई ने क्लीन चिट दे दी है। दरअसल, एजेंसी को जांच में कोई पुख्ता सबूत नहीं मिले हैं जिससे यह साबित किया जा सके कि सुशांत सिंह को सुसाइड के लिए फोर्स किया गया था।
दरअसल,एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के करीब 5 साल बाद सीबीआई ने क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी है। क्लोजर रिपोर्ट में सुशांत सिंह राजपूत की मौत को सुसाइड का मामला बताया गया है। सीबीआई ने मुंबई की एक विशेष अदालत में रिपोर्ट दाखिल की है, अब कोर्ट इस पर फैसला लेगा कि आगे इस मामले की जांच होगी या रिपोर्ट को मंजूरी मिलेगी।
14 जून 2020 में मृत पाए गए थे सुशांत
बता दें कि,बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत, 14 जून 2020 को अपने बांद्रा स्थित फ्लैट में मृत पाए गए थ। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण दम घटना बताया गया था। पहले मामला सुसाइड का लग रहा था, लेकिन बाद में मर्डर होने की भी आशंका जताई गई। इस मामले में सुशांत के पिता केके. सिंह ने पटना में एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती समेत अन्य लोगों पर सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने समेत कई आरोप लगाए थे।
रिया चक्रवर्ती को जाना पड़ा जेल
वहीं, सुशांत सिंह की गर्लफ्रेंड रहीं रिया के ऊपर पैसे के गबन का आरोप भी था। इस मामले में रिया चक्रवर्ती को जेल जाना पड़ा था और सलाखों के पीछे रहना पड़ा था। उनसे लंबी पूछताछ की गई थी, जिसमें उन्होंने आरोपों को खारिज किया था। सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस की जांच सीबीआई कर रही थी। लगभग 5 साल तक जांच के बाद सीबीआई ने इस मामले में क्लोजर रिपोर्ट सौंपी है।