Home Uttar Pradesh News UP News: ‘फिट इंडिया संडेज ऑन साइकिलिंग’कार्यक्रम में शामिल हुए केंद्रीय खेल...

UP News: ‘फिट इंडिया संडेज ऑन साइकिलिंग’कार्यक्रम में शामिल हुए केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया, साइकिल चलाकर लोगों को दिया ये संदेश

0

जनवाणी ब्यूरो |

यूपी:आज रविवार को उत्तर प्रदेश के साई सेंटर लखनऊ में फिट इंडिया संडेज ऑन साइकिलिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की शुरूआत केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने की। इस दौरान उन्होंने शहम में करीब तीन कि​मी साइकिल चलाकर फिटनेस का मैसेज दिया। इस आयोजन में यूपी के खेल राज्यमंत्री गिरीश यादव सहित करीब 500 लोग शमिल हुए। बताया जा रहा है कि, इस इवेंट का मकसद मोटापा कम करना और खुद को सेहतमंद रखना है।

ऐसे हुई कार्यक्रम की शुरूआत

यह रैली सुबह छह बजे मरीन ड्राइव यानि सामाजिक परिवर्तन स्थल से समतामूलक चौराहा, फिर 1090 चौराहा होते हुए मरीन ड्राइव तक निकाली गई। साइकिलिंग से पहले सभी ने जुंबा डांस किया। इस दौरान मनसुख मांडविया ने कहा कि देश में खेलों का बुनियादी ढांचा सुधारने के लिए पीपीपी मॉडल पर काम किया जा रहा है।

इसका मुख्य उद्देश्य 2036 में होने वाले ओलिंपिक के लिए देश में विश्वस्तरीय इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार करना है। ताकि हम पदक तालिका में अच्छे स्थान पर रहें। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में खेलों के लिए बहुत अवसर हैं। यहां इन्फ्रास्ट्रक्चर भी है। जिसे और बेहतर बनाया जा रहा है।

क्या बोले यूपी खेल राज्यमंत्री गिरीश यादव?

वहीं, यूपी के खेल राज्यमंत्री गिरीश यादव ने केंद्रीय खेल मंत्री के पहले दौरे पर उनका स्वागत किया और कहा कि यह उनके लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया द्वारा की गई साइकिलिंग की सराहना की, जिसे उन्होंने प्रदूषण कम करने का एक प्रभावी उपाय बताया। उन्होंने यह भी कहा कि लोगों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए, ताकि उनकी सेहत बेहतर हो और समाज में जागरूकता फैले।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version