Home Entertainment News Bollywood News रेहान संग अपने रिश्ते को लेकर रिहाना ने तोड़ी चुप्पी, कहा यह...

रेहान संग अपने रिश्ते को लेकर रिहाना ने तोड़ी चुप्पी, कहा यह अंतिम है…

0

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका ​हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। टीवी शो कुमकुम भाग्य के कास्ट में दो चेहरे तो आप जानते ही होंगे। लेकिन आप सोच रहे होंगे की हम किसकी बात कर रहे हैं। तो हम बात कर रहे है एक्टेस रेहाना पंडित और जीशान खान की।

48 7

दरअसल यह दोनों शो के दौरान रिलेशनशिप में आ गए थे। लेकिन हाल ही में खबर आई है कि दोनों की राहें अब अलग हो गई हैं। साथ ही इसपर रेहाना ने भी बयान दिया है।

49 3

मिली जानकारी के अनुसार, एक इंटरव्यू में बात करते हुए रेहाना ने कहा, ‘यह जीशान के साथ मेरे सफर का अंत हो चुका है। हम साथ नहीं हैं और वापस आने के बारे में कभी नहीं सोचेंगे।

मैं सभी अटकलों पर विराम लगाना चाहती हूं।साथ ही उन्होंने कहा कि, मैं नहीं चाहूंगी कि अब कोई मुझसे जीशान के बारे में कुछ पूछे। यह अंतिम है और यह खत्म हो गया है ।’

बता दें कि, जीशान खान टीवी का जाना माना चेहरा है। एक्टर ने टीवी शो ‘कुमकुम भाग्य’ से अच्छी पहचान हासिल की है। उन्होंने बिग बॉस और लॉक अप जैसे विवादित शो में भी हिस्सा लिया है।

साथ ही शो के दौरान अपने से दस साल बड़ी एक्ट्रेस रेहाना पंडित के साथ रिलेशनशिप में आने पर जीशान काफी वक्त तक सुर्खियों में बने रहे थे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Exit mobile version