- इस बार कंपनी बनाकर मेवे-मसालों के नाम करोड़ों ठगे
- नोएडा पुलिस ने मोहित गोयल और उसके साथी को दबोचा
- शामली का निवासी है ठगी का आरोपी मोहित गोयल
जनवाणी ब्यूरो |
शामली: 251 रुपये में रिंगिंग बेल देने का दावा करने वाले मोहित गोयल को अगर भूल गए हो तो यादें ताजा कर लीजिए। पूरे देश में 251 रुपये में मोबाइल देने का दावा करने और आनलाइन बुकिंग कर करोड़ों की ठगी करने वाले शामली निवासी मोहित गोयल ने इस बार मेवे व मसालों की कंपनी बनाकर नोएडा के 30-35 थोक विक्रेताओं से करोड़ों की ठगी की है। नोएडा पुलिस ने व्यापारियों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज करते हुए सोमवार को मोहित गोयल और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है। यह पूरा मामला शामली में चर्चा का विषय बना हुआ है।
शामली शहर की मंडी गांधी गंज निवासी मोहित गोयल पुत्र राजेश गोयल ने दिल्ली में जाकर छोटी सी नौकरी शुरू की थी। जिसके बाद एकाएक मोहित गोयल चर्चाओं में आ गया था। मोहित गोयल ने रिंगिंग बेल कंपनी बनाकर 251 रुपये में मोबाइल देने का दावा किया।
मोहित गोयल ने पूरे देश के अखबारों में विज्ञापन प्रकाशन कर मोबाइल की आॅनलाइन बुकिंग भी शुरू कराई गई थी जिसमें कई सौ करोड़ों रुपये जमा होने का दावा किया था। बाद में मोहित ने मोबाइल देने से इंकार कर दिया जिसके बाद सेक्टर-63 नोएडा पुलिस ने मोहित गोयल व अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया था।
मोहित गोयल जमानत पर जेल से बाहर आ गया। जेल से छूटने के बाद उसने फिर से ड्राई फूड्स हब के नाम से एक कंपनी खोल ली जिसमें थोक बिक्री करने वाले व्यापारियों से 40 फीसदी एडवांस रकम देकर मेवे व मसालों की बिक्री की गई। नोएडा के एक थोक व्यापारी रोहित मोहन ने 24 दिसंबर को थाना सेक्टर-58 में शिकायत दर्ज कराई थी। रोहित का कहना था कि सेक्टर-62 में कुछ लोगों ने ड्राई फूड्स हब के नाम से एक कंपनी खोली। उन्होंने 40 फीसदी रकम देकर रोहित से लाखों रुपए के मेवे और मसाले खरीदे।
रोहित ने बताया कि कंपनी ने एडवांस में 40 फीसदी रकम दी। शेष 60 फीसदी रकम चेक के माध्यम से दी गई। पीड़ित रोहित का आरोप है कि कंपनी का चेक बाउंस हो गया। जब पीड़ित इस बारे में पूछताछ करने कंपनी के कार्यालय पहुंचा, तो वहां कोई नहीं मिला।
नोएडा के अपर पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) लव कुमार ने बताया कि रोहित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश की। सोमवार को एक सूचना पर पुलिस ने मोहित गोयल और ओमप्रकाश जांगिड़ को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने उनके पास से फर्जी दस्तावेज, दो लग्जरी कारें और कई अन्य चीजें बरामद की हैं। आरोपियों ने दर्जन भर दूसरे व्यापारियों से भी मेवे-मसाले खरीदने के नाम पर धोखाधड़ी की है। इन सभी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अब तक 40 लोगों से मेवे-मसाले खरीदने के नाम पर ठगी करने की बात स्वीकार की है। मोहित गोयल की गिरफ्तारी का यह मामला शामली में चर्चा का विषय बना हुआ है।