- एआरटीओ आफिस के निकट मैकेनिकों की दुकानों में चोरी
जनवाणी ब्यूरो |
शामली: कडाके की ठंड का फायदा उठाकर चोरों ने एक साथ ट्रक मैकेनिकों की तीन दुकानों के शटर उखाड़कर लाखों रुपये की वेल्डिंग आदि मशीनें, पुर्जे तथा अन्य सामान चोरी कर लिया। घटना की जानकारी सुबह के समय दुकानों पर पहुंचने पर हुई थी। सूचना पर थाना प्रभारी समेत पुलिस बल ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पीड़ित दुकानदारों ने आदर्शमंडी पुलिस को तहरीर देकर चोरी की घटना का खुलासा करने की मांग की है।
रविवार को साप्ताहिक बंदी होने के चलते दुकानें नहीं खुली थी। वहीं ठंड के कारण अंधेरा होते ही सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता है। इसी ठंड और सन्नाटे का फायदा उठाकर चोरों ने एमएसके रोड पर एआरटीओ आफिस के निकट तीन दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया है।
कैराना निवासी अफजाल पुत्र इरशाद की शालू डीजल वर्कशॉप का शटर उखाड़कर चोरों ने पम्प के सामान, पम्प नोजिल, इंवर्टर बैटरा चोरी कर लिया। अफजाल ने बताया कि चोरों ने करीब डेढ लाख रुपये का सामान चोरी किया है।
अफजाल की बराबर में ही कैराना निवासी आरिफ पुत्र कासिम की दुकान से भी चोरों ने शटर उखाडकर गाडियों के टरबो, औजार, पाईपरिंच, इंजन सामान सहित करीब 60 हजार रुपये का सामान चोरी किया। इतना ही नहीं चोरों ने पास में ही मौजूद शहर के अजुध्या चौक निवासी टिंकू की चाय की दुकान का लकडी की दरवाजा तोड़कर एक गैंस सिलेंडर, बीडी, सिगरेट, गुटका, तंबाकू सहित करीब 700 रुपये की नकदी चोरी कर ली।
चोरी की घटना की जानकारी सवेरे दुकान खोलने पहुंचे दुकान मालिकों को लगा। जिसके बाद उन्होंने आदर्शमंडी पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंचे आदर्श मंडी थाना प्रभारी ने पुलिस बल के साथ घटना का निरीक्षण करते हुए जल्द ही घटना का खुलासा करने का आश्वासन दिया। लगातार तीन दुकानों में हुई चोरी की घटना से दुकानदारों में रोष व्याप्त है। पीडित दुकानदारों ने आदर्श मंडी पुलिस को तहरीर देकर चोरी की घटना का खुलासा करने की मांग की है।