Saturday, July 6, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsSaharanpurसमाजसेविका रीता गुप्ता और अशोक अग्रवाल ने दी नई जिंदगी

समाजसेविका रीता गुप्ता और अशोक अग्रवाल ने दी नई जिंदगी

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

बेहट: कस्बा निवासी कैंसर पीड़ित बालक की मदद के लिए समाजसेवी संस्थाएं और समाजसेवी आगे आ रहे हैं। अब समीर के माता-पिता की उम्मीद जगी है कि उनका बेटा ठीक होकर दुनिया में नई जिंदगी की शुरूआत कर सकेगा।
कस्बे की इंदिरा कॉलोनी का समीर के घुटने में कैंसर है जो काफी दिन से इस बीमारी से पीड़ित है।

कस्बे की एक प्राइमरी स्कूल की टीचर और समाजसेवी रीता गुप्ता ने इस बच्चे का जब हाल जाना तो उन्होंने इसकी मदद करने की ठान ली और उन्होंने सोशल मीडिया पर इसका फोटो और खाता नंबर सोशल मीडिया पर वायरल किया। उसके नतीजे में समाजसेवी और कुछ लोग इस बालक की मदद के लिए आगे आए।

इनमें से मुख्य समाजसेवी शैंफर्ड स्कूल के चेयरमैन और सहारनपुर टिंबर एशियन के प्रधान अशोक अग्रवाल ने इस बालक के जीवन को बचाने के लिए ₹100000 की सहायता दी। बताते चलें कि समीर मोहाली के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती है, जहां उसका इलाज चल रहा है। समीर के पिता ने यह रकम लेकर मुख्य समाजसेवी अशोक अग्रवाल और गीता गुप्ता का धन्यवाद किया और कहा कि आप जैसे लोगों का साथ पाकर मुझे उम्मीद बंधी है कि मेरे बच्चे का जीवन बच जाएगा और एक बार मेरा बेटा अपने पैरों पर चलकर दुनिया में नई इबारत लिख सकेगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments