- कई गांवों में लगाए घरों पर रालोद के झंडे
जनवाणी सवांददाता |
बिजनौर: रालोद के नेता भाजपा पर खूब बरसे। कहा कि प्रदेश में जंगल राज चल रहा है। कई गांव में रालोद के झंडे लगाए। मंगलवार को राष्ट्रीय लोकदल के जिलाध्यक्ष राहुल सिंह के नेतृत्व में ग्राम मकसूदपूर, मड़ावली, धारूवाला, बाखरपुर, हाजीपुरा, तिमरपुर, बहादुरपुर जट, किशनपुर आदि गांवों में पाट्री के झड़े कार्यक्रताओं के यहाँ लगाये।
ग्राम धारूवाला के जिला उपाध्यक्ष पीतम सिंह के घर पर जिलाध्यक्ष राहुल सिंह ने झड़ा लगवाया। जिलाध्यक्ष राहुल सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश मे जगंलराज चल रहा है। यहां की व्यवस्था एकदम अस्त-वस्त हो गयी है। पुलिस हर जगह चेकिंग के नाम पर जनता का उत्पीड़न कर रही है और कोरोना के नाम पर सरकार टैक्स वसूल रही है।
कोतवाली थाना क्षेत्र में निरंतर चोरी लूटपाट की घटनाएं बढ़ रही हैं लेकिन पुलिस इन घटनाओं के रूकने की बजाय जनता का उत्पीड़न करने में लगी है। जिलाध्यक्ष राहुल सिंह ने मोदी व योगी सरकार को लेकर क हा कि जनता मोदी योगी की तालियों में व्यस्थ है इसका जबाव हम 2022 में विस चुनाव में भाजपा को हराकर देंगे।
किसानो की सुध लेने वाला कोई नही है पिछले वर्ष का भुगतान अभी बकाया है और अगले सीजन की तैयारी है। इस सभा में पीतम सिंह, लोकेन्द्र उर्फ बंटी, नरेन्द्र सिंह, नौबहार सिंह, रोजल, प्रशांत चिकारा, राजेन्द्र सिंह, शत्रुघ्न, मंगू सिंह व सतपाल प्रधान आदि उपस्थित रहे।