Saturday, June 29, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsBijnorसड़क हादसे में पिता व बेटी की मौत, परिजनों में कोहराम

सड़क हादसे में पिता व बेटी की मौत, परिजनों में कोहराम

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

नूरपुर: रिश्तेदारी से घर लौट रहे बाइक सवार पिता व तीन वर्षीय मासूम की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पत्नी गंभीर रुप से घायल हो गई। उसे उपचार के लिए मुरादाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। बिजनौर के शिवाला कलां थानार्गत गांव आराजी भैसा निवासी 40 वर्षीय आकिल पुत्र शाकिर अपनी पत्नी तबस्सुम व तीन वर्षीय पुत्री आसिया के साथ बछरायूं से अपने साले फईम से मिलकर घर लौट रहा था।

धनौरा नौगावां मार्ग पर गांव खेड़की के पास तेज गति से आ रही कार ने बाइक को टक्कर मार दी। जिसके परिणाम स्वरूप आकिल व उसकी पुत्री आसिया की मौके पर ही दर्दनाक मौत गई।

जबकि उसकी पत्नी गंभीर हालत में उपचार के लिए मुरादाबाद के निजी अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत नाजुक बताई जाती है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी भयंकर थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड गये।

कार में भारी मात्रा में शराब बरामद हुई है। घटना के बाद कार सवार मौके से फरार हो गये। उधर, घटना की सूचना पाकर मृतक के तहेरे भाई पश्चिमी उत्तर प्रदेश युवा उद्मोग व्यापार मंडल के प्रभारी तसलीम अहमद और परिजन मौके पर पहुंचे तो वहां कोहराम मच गया।

पुलिस ने परिजनों की ओर से मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जाता है कि मृतक पांच बच्चों का पिता था और टेलरिंग का कार्य कर परिवार का भरण पोषण कर रहा था। उसकी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष रविंदर सिह, युवा नगराध्यक्ष मुकुल गुप्ता, मीडिया प्रभारी गुणवंत सिंह राठौर, मुकेश जोशी, संदीप जोशी, सभासद असलम मलिक, जावेद इदरीसी, समाजवादी आंदोलन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अकबर नवी इदरीसी, मरकजी उलेमा कौंसिल के जिलाध्यक्ष गुलाम नवी आजाद आदि ने घटना पर गहरा दुख प्रकट किया है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments