Saturday, June 29, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMuzaffarnagarसड़क हादसे में पिता-पुत्री समेत तीन की मौत

सड़क हादसे में पिता-पुत्री समेत तीन की मौत

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

मुजफ्फरनगर: जनपद में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में पिता-पुत्री समेत तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। उधर, घटना की जानकारी लगते ही परिवारों में कोहराम मच गया।

पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर सिखेड़ा गंगनहर के पुल पर मंगलवार को हादसा हुआ। सड़क हादसे में बाइक सवार पिता-पुत्री समेत तीन परिजनों की मौत हो गई। तेज गति से आ रहे ट्रक ने बाइक को चपेट में लेकर तीनों को कुचल दिया, जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया।

शामली जनपद के थानाभवन कस्बे के मोहल्ला हाफिज दोस निवासी नसीम कुरैशी (36 वर्ष) अपनी 15 साल की बेटी जुबेनिया व 13 वर्षीय भांजे अयाज को लेकर जा रहा था, इसी बीच यह हादसा हुआ। हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। अयाज पुत्र मनशाद खालापार का रहने वाला था।

बताया गया कि नसीम उक्त दोनों बच्चों जुबेनिया व अयाज को साथ लेकर मीरापुर क्षेत्र के गांव संभलहेड़ा में एक शादी समारोह में शामिल होने गया था। शादी समारोह के बाद मंगलवार को वह बाइक से दोनों बच्चों को साथ लेकर मुजफ्फरनगर के लिए चला था।

जैसे ही वह सिखेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत पानीपत-खटीमा राजमार्ग स्थित गंगनहर के पुल पर पहुंचा, तभी पीछे से तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने बाइक को चपेट में लेकर तीनों को कुचल दिया। हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। चालक ट्रक को छोड़कर फरार हो गया।

राहगीरों की सूचना पर पहुंची सिखेड़ा पुलिस ने जांच पड़ताल की। मृतक के पास से मिले मोबाइल फोन से परिजनों को हादसे की सूचना दी। इसके बाद संभलहेड़ा, मुजफ्फरनगर खालापार और थानाभवन से परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। शव देखकर परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। दुर्घटना के संबंध में खालापार निवासी मनशाद ने ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस कार्रवाई में जुटी है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments