- तिरंगा के पास से पुलिया का चल रहा निर्माण कार्य
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: हापुड़ रोड चौड़ीकरण का कार्य चल रहा हैं। तिरंगा के पास एक पुलिया का निर्माण करने के लिए 30 दिन पहले सड़क रोक दी गई थी, लेकिन सड़क आमतौर पर एक तरफ की खुली रहती है तो दूसरी तरफ काम चलता रहता हैं, लेकिन यहां दोनों तरफ की सड़क को इंजीनियरों ने बंद कर दिया, जिससे लोगों को परेशानी हो रही हैं। हापुड़ रोड पर जाने के लिए शहर से एंट्री पूरी तरह से बंद हैं।
दोपहिया वाहन भी यहां से नहीं निकल पाएगा। शास्त्रीनगर होकर ही तमाम वाहनों का डायवर्जन किया गया हैं, वहीं से होकर वाहनों का आवागमन हो रहा हैं। पीडब्लयूडी के अधिकारी इस पुलिया निर्माण के कार्य में जुटे हैं, लेकिन तीस दिन में एक तरफ की पुलिया का निर्माण भी पूरा नहीं हुआ हैं। एक तरह से देखा जाए तो गर्मी के चलते काम तेजी नहीं पकड़ पा रहा हैं। लोगों की असुविधा को देखते हुए पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को यहां पर रात-दिन काम चलाना चाहिए, तभी काम पूरा हो सकता हैं।
पहले पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने दावा किया था कि तीस दिन में पुलिया का निर्माण पूर्ण कर दिया जाएगा। अब तीस दिन से ज्यादा हो गए हैं, ग्राउंड स्तर पर भी ठीक से काम नहीं चल पाया हैं। एक तरह से काम लंबा भी खींच सकता हैं। ऐसे में लोगों को बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा हैं। हापुड चौराहे पर ही लोगों को हापुड रोड पर बढ़ने से पहले अलर्ट कर देना चाहिए कि आगे काम चल रहा हैं, इस तरह के बोर्ड भी नहीं लगाये गए हैं। मौके पर जाने के बाद ही लोगों को पता चलता है कि यहां पर काम चल रहा हैं। इसके बाद ही वाहनों को मोडकर वापस लाया जाता हैं।
नाले किनारे पड़ी सिल्ट बनी मुसीबत
मेरठ: बरसात से पहले नगर निगम नालोें की सफाई करने में जुट गया है, जिसको लेकर शहर के अधिकतर नालों की सफाई की जा रही है, लेकिन इन नालों से निकली सिल्ट आम लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है। डिफेंस कॉलोनी के पीछे स्थित नाले से निकली सिल्ट तो कॉलोनी के लोगो के घरों में जा रही है जिससे यहां रहने वाली जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
नगर निगम की लापरवाही का एक और उदाहरण सामने आया है जब निगम ने नालों से सिल्ट निकलवाकर सड़क किनारे छोड़ दी है। इस सिल्ट की वजह से आम लोगों को खासी परेशानी हो रही है, यह सिल्ट लोगों के लिए मुसीबत बन गयी है। गंगानगर डिफेंस कालोनी के पीछे का तो और भी बुरा हाल है। यहां नाले की सफाई के बाद नगर निगम ने सिल्ट निकालकर सड़क पर ही छोड दी है, जो डिफेंस कालोनी व स्थानीय नागरिकों के लिए बीमारी का कारण बन रही है। सिल्ट को सूखने के बाद भी नही उठाया गया है,
जिस कारण इससे उठने वाली धूल व बदबू लोगों के घरों में जा रही है। लगातार उड़कर घरों में जानें वाली धूल की वजह से लोग बीमार पड़ रहे हैं, लेकिन उनकी समस्याओं को लेकर निगम के अधिकारी आंखे मूंदे बैठे है, अभी तक भी किसी अधिकारी ने जनता की परेशानी पर ध्यान नहीं दिया है। यही हाल शहर में कई अन्य जगहों का भी है, वहां भी सफाई व्यवस्था को लेकर केवल खानापूर्ति की जा रही है, जिसको लेकर जनता परेशान है। लिसाड़ी गेट रोड के पास कमेले वाला पुल, ओडियन नाला, मोहनपुरी समेत कई जगहों से सिल्ट नहीं हटी है, लेकिन कोई भी इसकी जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं है।