Wednesday, July 3, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsShamliमरम्मत के बाद शहर से गुजर रही एमएसके रोड का हो निर्माण

मरम्मत के बाद शहर से गुजर रही एमएसके रोड का हो निर्माण

- Advertisement -
  • एसटी तिराहे से विजय चौक तक सड़क निर्माण की मांग

जनवाणी संवाददाता  |

शामली:  शहर के बीच से गुजर रही पीडब्ल्यूडी की एमएसके रोड को गड्ढा मुक्त करने की मांग करते हुए व्यापारियों ने जिलाधिकारी को अवगत कराया है। पूर्व में मांग करने के बाद सिर्फ पांच प्रतिशत ही सड़क के गड्ढे भरे गए जिसे नाकाफी है।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल की शामली शहर के सुभाष चौक स्थित मुख्यालय पर हुई बैठक में संगठन के प्रदेशध्यक्ष घनश्याम दास गर्ग ने कहा शहर के बीच से निकलने वाली सड़क जिसके एमएसके रोड से जाना जाता है आज पूरी तरह से गड्ढों में तब्दील हो चुकी है।

प्रतिदिन यहां किसी भी दुर्घटना का भय रहता है। इसी सड़क से दिन में करीब चार बार जिलाधिकारी भी निकलती है तो इस तरह से खस्ताहाल सड़क का होना दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम दास गर्ग ने फोन से जिलाधिकारी को इस खंडहर हुई चुकी सड़क के निर्माण के बारे में बात की।

उन्होंने बताया कि एमएसके रोड पर एसटी तिराहे से लेकर विजय चौक तक दोनों तरफ से सड़क खंडहर हो चुकी है। जिस पर पैदल, साइकिल सवार, दुपहिया वाहन आदि का चलना दुर्भर हो चुका है। रोजाना कोई न कोई दुर्घटना हो रही है।

इस पीडब्ल्यूडी रोड अर्थात एनएच रोड की मरम्मत के लिए पूर्व में भी जिलाधिकारी को अवगत कराया गया था। जिसके बाद कार्य शुरू किया गया था लेकिन पांच प्रतिशत सड़क के गड्ढे भरे गए। व्यापारियों ने मांग की है|

कि पीडब्ल्यूडी की इस रोड को एसटी तिराहे से लेकर विजय चौक तक दोनों तरफ से गड्ढे भरकर पूरी तरह से ठीक कराया जाए। इस मौके पर नरेंद्र अग्रवाल, राजीव गर्ग, गौरव गर्ग, विक्की नरूला, हंसराज, नरेश कुमार, संजय बंसल, महेश धीमान, राम कुमार राय आदि मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments