Wednesday, May 21, 2025
- Advertisement -

चप्पल बेचने के बहाने घर में घुसे, गन प्वाइंट पर लूट

लिसाड़ीगेट थाने से चंद कदम की दूरी पर हुई वारदात

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: लिसाड़ी गेट थानांतर्गत प्रहलाद नगर में रविवार की दोपहर चप्पल बेचने के बहाने घर में घुसे तीन बदमाशों ने घर में मौजूद महिलाओं को गन प्वाइंट पर लेकर लूट की घटना को अंजाम दिया। हालांकि पुलिस मामले को प्रेम प्रसंग से जुड़ा बता रही है।

प्रहलाद नगर में निजाम का परिवार रहता है। निजाम की पत्नी नाजो का कहना है कि उसका बेटा आजम और पति निजाम घर से बाहर गए थे। इसी दौरान दोपहर करीब 12 बजे बैग हाथ में लेकर एक युवक उसके घर आया। खुद को चप्पल बेचने वाला बताते हुए युवक ने पानी मांगा।

जिसके बाद जब नाजो पानी लेने भीतर गई तो युवक और उसके अन्य दो साथी उसके घर में दाखिल हो गए। आरोप है कि बदमाशों ने घर में मौजूद महिला और उसकी चार बेटियों को गन प्वाइंट पर लेकर उनके जेवर और सेफ में रखी 80 हजार की रकम लूट ली। इसके बाद चप्पल से भरा बैग मौके पर छोड़कर बदमाश घर से कुछ दूर खड़ी अपनी बाइक पर बैठकर फरार हो गए।

28 6
सीसीटीवी कैमरे में कैद बाइक सवार बदमाश

लूटपाट की वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हुए बदमाश घर के पास लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गए हैं। बदमाश गली के बाहर बाइक खड़ी कर पैदल ही घर तक पहुंचे थे और वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश बाइक से भाग निकले।

जिस स्थान पर बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया, वह लिसाड़ी गेट थाने से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर है। बदमाशों को पुलिस को जरा भी खौफ नहीं है।

जिस बैग में बदमाश चप्पलें लाए थे, वह बैग वे वहीं छोड़ गए। पुलिस सीसीटीवी से बदमाशों की पहचान करने में जुट गई है।

हालांकि इंस्पेक्टर लिसाड़ी गेट प्रशांत कपिल ने लूट की बात से इनकार किया है। उन्होंने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है। अभी पीड़ितों ने कोई तहरीर भी नहीं दी है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: HIIMS अस्पताल पर किडनी ठीक करने के नाम पर पच्चीस लाख की ठगी का आरोप

जनवाणी संवाददाता | जानी खुर्द: चौधरी चरण सिंह कावड़ मार्ग...

Meerut News: तिरंगा यात्रा में बोले-भाजपाई भारतीय सेना पर गर्व

जनवाणी संवाददाता | मेरठ: राष्ट्र प्रेमी नौजवानों ने माता बहनों...

Meerut News: मंदिर में चोरी करते युवक को दबोचा, धुनाई

जनवाणी संवाददाता | सरधना: जिले में बदमाश इतने बेखौफ हो...

Meerut News: बस 15 दिन और, दौड़ने लगेंगी नमो भारत व मेरठ मेट्रो

जनवाणी संवाददाता | मेरठ: देश में पहली बार एक ही...
spot_imgspot_img