- डेढ दर्जन हथियार बंद बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम
जनवाणी संवाददाता |
रोहटा: रोहटा थाना क्षेत्र उखलीना गांव के जंगल में एक सनसनी खेज बडी वारदात में डेढ़ दर्जन सशस्त्र हथियारबंद बदमाशों ने 33/11 बिजली घर पर डाका डाल दिया।मंगलवार की रात डेढ दर्जन बदमाशों ने दुस्साहसिक तरीके से वारदात का अंजाम देते हुए यहां तनात एसएसओ सुरेश और लाइनमैन आदि को मारपीट के बाद बंधक बना दिया। जिसके बाद यहां बदमाशों ने विद्युत आपूर्ति ठप करते यहां मौजूद कई ट्रांसफार्मर से तांबे और पीतल के करोड़ों रुपए के उपकरण लूट लिए।
बताया गया की 5 एमवीए के ट्रांसफार्मर से लगभग डेढ़ करोड़ रुपए का सामान बदमाश लूट कर ले गए जाते समय बदमाश लाइनमैन एसएसओ को बंधक बनाकर बिजली घर का दरवाजा बंद कर गए। घटना को लेकर पुलिस में हड़कंप मच गया मौके पर भारी पुलिस बल पहुंचा और जांच पड़ताल के लिए पुलिस जुटी हुई थी।