जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: 16 दिन पहले नौचंदी थानांतर्गत शास्त्रीनगर एल ब्लॉक में विष्णु ज्वैलर्स के घर में पड़ी 40 लाख की डकैती न खुलने और पुलिस द्वारा परेशान करने का आरोप लगाते हुए सराफ और परिवार के लोग पुलिस महानिरीक्षक से मिले और केस न खुलने पर पलायन करने और आत्मदाह की चेतावनी दी।
आईजी ने आश्वासन दिया कि पुलिस इस मामले को जरूर खोलेगी। शनिवार को विष्णु ज्वैलर्स के मालिक तेजपाल वर्मा और परिवार के सदस्यों ने आईजी दफ्तर पहुंचकर पलायन व आत्मदाह की चेतवानी दी। उनका कहना है कि पुलिस ने पांच दिन के अंदर घटना का पदार्फाश नहीं किया तो वह एसएसपी आफिस के सामने परिवार समेत आत्मदाह कर लेंगे।
सर्राफा व्यापारी तेजपाल के बेटे कपिल ने बताया कि वह आइजी प्रवीण कुमार से मिलने उनके दफ्तर पहुंचे थे। आईजी ने थाना प्रभारी संजय वर्मा से फोन पर अपडेट लिया। एसओ ने आईजी से कहा कि डकैती की घटना संदिग्ध है। परिवार ने पुलिस के इस रवैये से आहत होकर शास्त्रीनगर से पलायन की चेतावनी दी है।
नौचंदी पुलिस उनके परिवार को प्रताड़ित कर रही है। इसकी वजह से उनका वहां रहना दूभर हो गया है। उन्होंने कहा कि वह लगातार सुरक्षा की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने सुरक्षा के नाम पर उनके घर के बाहर फैंटम तैनात की थी। कुछ दिनों तक पुलिसकर्मी वहां तैनात रहे।
अब उन्होंने भी आना बंद कर दिया है। इसकी वजह से उनके परिवार की जान को खतरा बना हुआ है। भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा शनिवार को पीड़ित परिवार से मिलने उनके घर पहुंचे। उन्होंने नौचंदी थाना प्रभारी को भी सर्राफ के घर बुला लिया। उन्होंने व्यापारी को कार्रवाई का आश्वासन देते हुए थाना प्रभारी से जल्द पदार्फाश की मांग की।