- कंकरीट रास्तों से गुजरेंगे शिवभक्त, राह नहीं होगी आसान!
- कांवड़ पटरी बदहाल, मिट्टी की जगह डाली जा रही भट्ठे की रोड़ी युक्त राख
जनवाणी संवाददाता |
मवाना: सावन महीने की कांवड़ पवित्र धामों से लाने का उत्साह जहां शिवभक्तों में देखने को मिल रहा है तो वही पुलिस प्रशासनिक अधिकारी भी लगातार बैठक कर कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए कमर कस ली है। 26 जुलाई को शिवरात्रि पर होने वाला भगवान भोले का जलाभिषेक के लिए तैयारी शुरू कर दी है तो वही मवाना हस्तिनापुर मध्य गंगनहर कांवड़ पटरी से गुजरने वाले भोलों की राह आसान होती नजर नहीं आ रही है।
डीएम दीपक मीणा के निर्देश के बाद भी सिंचाई विभाग द्वारा टूटी कांवड़ पटरी की मरम्मत नहीं कराई गई है। मध्य गंगनहर से गुजरने वाली सड़क जगह-जगह से टूटी और बिखरी पड़ी होने से कांवड़ पटरी पर पत्थर की कंकरीट पड़ी है। समाजसेवियों के कहने के बाद सिंचाई विभाग द्वारा टूटी कांवड़ पटरी पर भट्ठे की रोड़ी युक्त राख सड़क पर डालनी शुरू कर दिया है।
जिसके चलते हरिद्वार से गंगाजल लेकर आने वाले भोलों की राह में कांटे ही कांटे नजर आ सकते हैं। लोगों ने रोड़ी युक्त राख सड़क पर डालने के बजाय मिट्टी डालने की मांग उठाई है। वहीं, अभी तक हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने कांवड़ पटरी को दुरुस्त करने के कोई भी ज्ञापन पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों को नहीं दे सके हैं।
मुख्यमंत्री आदित्यानाथ योगी ने कोविड काल के बाद शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने एवं सतर्कता बरतने के आदेश दिए हैं। इसी क्रम में डीएम दीपक मीणा एवं कप्तान रोहित सिंह सजवाण लगातार विभिन्न विभागों के आलाधिकारियों को साथ लेकर लगातार बैठक कर कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए कटिबद्ध दिखाई दे रहे हैं, लेकिन वही डीएम दीपक मीणा एवं कप्तान रोहित सिंह सजवाण के मवाना हस्तिनापुर मध्य गंगनहर कांवड़ पटरी का निरीक्षण करने के बाद भी अभी तक कांवड़ पटरी को दुरुस्त नहीं कराया गया है।
सिंचाई विभाग द्वारा टूटी कांवड़ पटरी की मरम्मत के नाम पर भ्रष्टाचार का खेल खुलेआम खेला जा रहा है। कंकरीट कांवड़ पटरी को ठीक करने के बजाय मिट्टी डालने की जगह भट्ठे की रोड़ी युक्त राख सड़क पर डालकर स्थिति और भयावह बना दिया है। भट्ठे की रोड़ी युक्त राख सड़क पर डाली जा रही है। जिससे हरिद्वार से कांवड़ एवं गंगाजल लेकर आने वाले शिवभक्तों की राह में कांटे ही कांटे नजर आ सकते हैं।
शिवभक्तों का कहना है कि पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष शिकायत रखने के बाद भी सिंचाई विभाग द्वारा टूटी कांवड़ पटरी पर रोड़ी युक्त राख सड़क पर डालकर कार्य की इतिश्री कर ली जोकि भोलों की राह में शूल बनकर उभरेगी। इसी क्रम में शिविर संचालकों ने भट्ठे की रोड़ी युक्त राख सड़क पर डालने के स्थान पर मिट्टी डालने की मांग उठाई है। एसडीएम अखिलेश यादव ने बताया कि कांवड़ पटरी को दुरुस्त करने का कार्य चल रहा है। जानकारी मिलने पर सिंचाई विभाग से भट्ठे की रोड़ी युक्त राख सड़क पर डालने के बजाय मिट्टी का प्रयोग करने के आदेश दिए हैं।
बिना अनुमति के कांवड़ शिविर लगने पर पुलिस को लगी फटकार
जानी खुर्द: चौधरी चरणसिंह क ांवड़ मार्ग पर बिना अनुमति के लगाये जा रहे कांवड़ शिविर की मिली जानकारी पर एसएसपी ने थाना पुलिस को कड़ी फटकार लगाकर कार्रवाई की चेतावनी दी है। श्रावण मास में कांवड़ मेले के चलते बड़ी संख्या में कांवड़ियां चौधरी चरण सिंह कांवड़ मार्ग से गुजरते हैं। इन कांवड़ियों में बड़ी संख्या में राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली के अलावा गुजरात के भी कांवड़ियां गुजरते हैं। इन भोलों की सेवा के लिए गंगनहर पटरी पर कांवड़ सेवा शिविर लगाये जाते हैं।
एसएसपी रोहित सजवाण को जानकारी मिली कि गंगनहर पटरी पर लगाये जा रहे कुछ कांवड़ सेवा शिविर बिना अनुमति के लगाये जा रहे हैं। गंगनहर पटरी पर बिना अनुमति लगाये जा रहे कांवड़ सेवा शिविर लगने से सुरक्षा में सेंध लग सकती है। इसके मद्देनजर एसएसपी ने थाना पुलिस को कड़ी फटकार लगायी और दिशा-निर्देश दिये कि अगर कोई भी कांवड़ सेवा शिविर बिना अनुमति लगा तो कार्रवाई तय है। साथ ही कहा कि कोई भी नया कांवड़ सेवा शिविर को अनुमति नहीं दी जायेगी। इसके अलवा अब भी कांवड़ मार्ग पर भारी वाहन दौड़ते दिखाई पडेÞ जिससे दुर्घटना की संभावना बनी हुई है।