- आरएसएस इंटर कॉलेज में तीन दिवसीय क्रीडा प्रतियोगिता शुरू
जनवाणी संवाददाता |
झिंझाना: मंगलवार को झिंझाना कस्बे के राष्ट्रीय शिक्षा सदन इंटर कालेज में तीन दिवसीय तहसील स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ कालेज के प्रबंधक शैलेन्द्र मित्तल व प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार ने मशाल जलाकर व हरी झंडी दिखाकर किया। प्रतियोगिता में ऊन तहसील के लगभग एक दर्जन कालेज के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता के पहले दिन लंबी कूद, दौड़, गोला फेंक प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें सीनियर बालक लंबी कूद में होली चाइल्ड इंटर कालेज लपराना के छात्र रोहित सैनी प्रथम, राष्ट्रीय शिक्षा सदन इंटर कालेज झिंझाना के महराब अली द्वितीय, विकास तृतीय स्थान पर रहे। गोला फेंक में डीसेंट स्कूल झिंझाना के अजय प्रथम, जय सीताराम कालेज झिंझाना के मोहित द्वितीय, राष्ट्रीय शिक्षा सदन के विकास तृतीय स्थान पर रहे। 800 मीटर की दौड़ में रजत प्रथम, सुमित द्वितीय, रितिक तृतीय स्थान पर रहे। 400 मीटर में विनय कुमार प्रथम, रजत कुमार द्वितीय, अमित कुमार तृतीय स्थान पर रहे।
सीनियर बालिका वर्ग गोला फेंक में परीक्षा प्रथम, सलोनी द्वितीय, व तृतीय स्थान पर बलवंती देवी कन्या इंटर कालेज सिकंदरपुर की मधु रही। इस मौके पर फील्ड रेफरी संदीप कुमार, बिट्टू कुमार सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।