नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। टीवी इंडस्ट्री से खुशखबरी आई है। मशहूर अभिनेता रोहित पुरोहित और एक्ट्रेस शीना बजाज ने 15 सितंबर को शादी के सात साल बाद अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है। सोमवार को दोनों ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस खुशखबरी को साझा किया।
इस जोड़े ने एक मोनोक्रोम तस्वीर पोस्ट की, जिसमें शीना के बेबी बंप पर हाथ रखे फोटो है। तस्वीर के बीच में एक छोटा सा कार्ड है जिस पर लिखा है ‘लड़का हुआ है’ और साथ में तारीख 15.9.25 भी लिखी है। पोस्ट में आगे लिखा है ‘आपके प्यार, समर्थन और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद।’
खूब सारा प्यार और छोटे को आशीर्वाद
रोहित पुरोहित के पोस्ट शेयर करने के तुरंत बाद, अभिनेता अनिरुद्ध दवे ने टिप्पणी की ‘बधाई हो, खूब सारा प्यार और छोटे को आशीर्वाद।’ कई अन्य सेलेब्स और फैन ने भी बधाई दी। रोहित को डेली सोप ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में उनके किरदार के लिए जाना जाता है। वहीं शीना को सिटकॉम ‘बेस्ट ऑफ लक निक्की’ में काम करने के बाद लोकप्रियता मिली।
अप्रैल में दी थी प्रेग्नेंसी की जानकारी
रोहित और शीना ने 22 जनवरी, 2019 को जयपुर में शादी की थी। 30 अप्रैल 2025 को उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए प्रेग्नेंसी का एलान किया था। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया, जिसमें एक्टर रोहित पुरोहित भी नजर आ रहे थे। उनके हाथ में एक कार्ड था जिसमें लिखा था, ‘मम्मी-पापा।’ पोस्ट में उन्होंने लिखा ‘आपकी प्रार्थना की जरूरत है। प्लीज, हमें अपनी ब्लेसिंग दीजिए।’ शीना आगे लिखती हैं, मैं भगवान से प्रार्थना करती हूं कि प्रेग्नेंसी का यह फेज अच्छे से निकल जाए। मैं आपके साथ यह खबर साझा करके काफी खुश हूं।’
साढ़े छह साल बाद बने माता-पिता
शीना और रोहित पुरोहित की मुलाकात सीरियल ‘अर्जुन’ के दौरान हुई थी। इसके बाद दोनों ने काफी समय तक डेटिंग की। साल 2019 में शीना और रोहित शादी के बंधन में बंध गए। अब साढ़े छह साल बाद वह माता-पिता बने हैं।

