- पहले भी मिली थी स्वीकृति, लेकिन काम अभी तक नहीं हुआ आरंभ
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: रोहटा रोड का भी चौड़ीकरण होगा। इस दिशा में शासन के आदेश आ गए हैं। शासन स्तर से रोहटा रोड चौड़ीकरण को लेकर पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से पूछा गया हैं। दरअसल, रोहटा रोड मेरठ और बागपत जनपद को आपस में जोड़ने का कार्य करता हैं। बरनावा (बागपत) तक मेरठ पीडब्ल्यूडी की सड़क आती हैं। यहीं तक सड़क चौड़ीकरण की बात हुई हैं, इसको लेकर पहले भी स्वीकृति मिली थी, लेकिन काम अभी तक आरंभ नहीं हुआ हैं।
बड़ौत से छपरौली रोड को हरियाणा के पानीपत से कनेक्ट किया जा रहा हैं। छपरौली यमुना नदी पर पुल का निर्माण भी फाइनल दौर में चल रहा हैं। इसके फाइनल होते ही तमाम ट्रैफिक यहीं से गुजरेगा। इसका मेरठ एनएच-58 से रोहटा रोड होते हुए वाहन हरियाणा में एंट्री कर सकेंगे। अब वाहन बागपत होकर ही हरियाणा में एंट्री पा रहे हैं,
लेकिन रोहटा रोड का चौड़ीकरण नहीं होने से दिक्कत होगी। इसी वजह से रोहटा रोड चौड़ीकरण का प्रस्ताव शासन में स्वीकृत हो चुका हैं, जिसको लेकर शासन ने इसको लेकर पीडब्लयूडी विभाग केअफसरों से पूछताछ की हैं। बीस से पच्चीस किलोमीटर मेरठ का हिस्सा पड़ता हैं, बाकी बागपत जनपद में आता हैं। मेरठ-करनाल हाइवे टोल रोड बन गया हैं। उससे भी बड़ी संख्या में ट्रक व अन्य वाहन निकलते हैं।
बरनावा-दौराला मार्ग का भी होगा चौड़ीकरण
दौराला से सरधना होते हुए बरनावा जाने वाले मार्ग का भी चौड़ीकरण किया जाएगा। इसके लिए भी शासन से स्वीकृति मिल गई हैं। चौड़ीकरण होने के बाद जनता को बड़ी राहत मिलेगी। अभी इस पर ट्रैफिक ज्यादा हैं, लेकिन चौड़ीकरण नहीं होने से दिक्कत आ रही हैं। फिर सरधना-दौराला गंगनहर पर सेतु निगम ने पुल का निर्माण भी कर दिया हैं। इस पुल के बनने से जाम की समस्या खत्म हो गई हैं।